Waqf Amendment Bill: लोकसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार (2 अप्रैल, 2025) को वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया. इस बिल पर चर्चा के दौरान विपक्षी नेताओं ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंंसारी ने कहा, 'मंत्री जी जब ये बिल प्रस्तुत कर रहे थे तो उन्होंने विशेष बिंदुओं पर बल दिया उन्हीं बिंदुओं पर मेरे कई सवाल केंद्रित हैं'. 

अफजाल अंसारी ने कहा, 'इस बिल के माध्यम से सरकार वक्फ संपत्तियों को संरक्षित करना चाहती है लेकिन सवाल इस बात है कि वक्फ की संपत्तियों को संरक्षित करने के लिए इस वक्फ संशोधन विधेयक की जरूरत क्यों पड़ी. आप वैसे भी वक्फ संपत्तियों को संरक्षित करने के लिए सहयोग कर सकते थे. अलग बिल बनाकर आपने इसके लिए क्यों प्रयास किया'?

महिला बिल पर सरकार ने आगे क्या किया? अफजाल ने पूछा

सपा सांसद ने लोकसभा में कहा, 'आपके मंत्री ने कहा कि इसके माध्यम से हम देश के पिछड़े मुसलमानों खासकर पसमांदा मुसलमानों को अधिकार देना चाहते हैं, उनको इस प्रॉपर्टी का लाभ देना चाहते हैं लेकिन देश के बहुसंख्यक तबके का आरक्षण ये सरकार खा गई. देश के मुसलमानों की सरकार को इतनी फ्रिक है ये बात तो समझ नहीं आती. उन्होंने आगे कहा, 'आपने ये भी कहा कि इस बिल के जरिए मुसलमान महिलाओं के कल्याण की योजनाएं लाएंगे, उनका कल्याण करेंगे और उनकी सहभागिता इसमें होगी. अजीब बात ये है कि महिला बिल जो इस सरकार ने पास किया है, उसको लेकर तो अभी तक इस सरकार ने कुछ नहीं किया, उसको लेकर तो एकदम चुप्पी साध रखी है'. 

'खरीदने और बेचने का कोई नया धंधा आने वाला है' 

अफजाल अंसारी ने कहा, 'सदन के मुखिया अपने परिवार का तो संरक्षण कर नहीं सके, उनको तो न्याय दे नहीं सके, अधिकार दे नहीं सके लेकिन अल्पसंख्यक महिलाओं को अधिकार देने की बात करते हैं. देश के राष्ट्रीय स्मारकों का तो संरक्षण कर नहीं पा रहे हैं. लाल किला बनाया शाहजहां ने और उसका भी संरक्षण करने के लिए प्राइवेट कंपनी को दे दिया गया है'. उन्होंने आगे कहा, 'मुंबई में जो सबसे ऊंची इमारत बनाई गई बताया जा रहा है कि वो यतीमखाने की जमीन पर बनाई गई है. इसी सवाल को लेकर सरकार की चिंता बढ़ गई है. वक्फ की खाली प्रॉपर्टियों को बेचने की बात कही जा रही है. इसका मतलब है कि खरीदने और बेचने का कोई नया धंधा आने वाला है'. 

ये भी पढ़ें:

'PM मोदी ने लालू यादव जी की इच्छा पूरी की', संसद में वक्फ बिल पर बोलते हुए अमित शाह ने ली विपक्ष की चुटकी