Sonia Gandhi on Waqf Amendment Bill :  लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल 2024 पास हो गया है, वहीं आज इसे राज्यसभा में पेश किया जाना है. इस बीच सोनिया गांधी ने बिल को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "कल लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 पारित हो गया और आज इसे राज्यसभा में पेश किया जाना है. इस विधेयक को जबरन पारित किया गया. हमारी पार्टी का रुख स्पष्ट है. यह विधेयक संविधान पर एक खुला हमला है. यह हमारे समाज को स्थायी रूप से ध्रुवीकृत रखने की भाजपा की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है."

वन नेशन, वन इलेक्शन पर बोलीं सोनिया गांधी

सोनिया गांधी ने कहा, “वन नेशन वन इलेक्शन विधेयक संविधान का एक और उल्लंघन है. हम इस कानून का भी पुरजोर विरोध करते हैं. इस बीच, दो साल पहले दोनों सदनों में पारित महिला आरक्षण विधेयक को तत्काल लागू करने की हमारी मांग और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी समुदायों की महिलाओं के लिए एक तिहाई आरक्षण की मांग को जानबूझकर नजरअंदाज किया जा रहा है.”

चुनाव प्रकिया के मुद्दे पर सत्ता पक्ष ने नहीं होने दी बहस- सोनिया गांधी

हम बार-बार स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव का मुद्दा उठाते रहे हैं और संसद में चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली और उसके अस्पष्ट नियमों और प्रक्रियाओं पर बहस की आवश्यकता पर बल देते रहे हैं. इनमें से कुछ नियम और प्रक्रियाएं वर्तमान में सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती के अधीन हैं. इस विषय पर एक छोटी-सी चर्चा भी सदन में सत्ता पक्ष ने नहीं होने दी.

सोनिया गांधी का संविधान के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला

चाहे वह शिक्षा हो, नागरिक अधिकार स्वतंत्रता हो, हमारा संघीय ढांचा हो या चुनाव का संचालन हो, मोदी सरकार देश को रसातल में धकेल रही है जहां हमारा संविधान केवल कागजों पर रह जाएगा और हम जानते हैं कि उनका इरादा उसे भी ध्वस्त करने का है. हम सभी के लिए यह ज़रूरी है कि हम सही और न्यायसंगत के लिए लड़ते रहें, ताकि मोदी सरकार की विफलता और भारत को सर्विलांस स्टेट में बदलने के सरकार के इरादे को उजागर किया जा सके.