वक्फ संशोधन बिल 2025 पर बुधवार (2 अप्रैल, 2025) को लोकसभा में चर्चा के दौरान जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद और पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आजकल कांग्रेस जिस राष्ट्रीय जनता दल के साथ है उसी पार्टी के नेता ने लोकसभा में खड़े होकर कहा था कि वक्फ के खिलाफ कड़ा कानून लाया जाना चाहिए.
ललन सिंह ने कहा, 'अभी सेक्यूलरिज्म के इनके सहयोगी हैं, केसी वेणुगोपाल की पार्टी जिसकी पिछलग्गू बनी हुई है. आज उनका भी इसी लोकसभा में दिया हुआ भाषण वायरल हो रहा है, जिन्होंने कहा है कि पटना के पूरे डाक बंगला चौक को वक्फ वालों ने कब्जा करके रख लिया है, सख्त कानून बनना चाहिए और उन लोगों को विदा करना चाहिए. जरा बाहर निकलकर वेणुगोपाल जी देख लीजिए, नहीं तो बोलिएगा मेरे पास भी है, भेज देंगे.'
ललन सिंह ने बिल का सपोर्ट करते हुए कहा, 'आज का कानून क्या है. सुबह किरेन रिजीजू जो भाषण दे रहे थे कि धारा 40 को खत्म कर दिया हमने. धन्यवाद के पात्र हैं किरेन रिजीजू साहब जी. इन्होंने लोकसभा की बिल्डिंग और राष्ट्रपति भवन की बिल्डिंग को बचा लेने का काम किया. वरना वक्फ कह देता ये भी मेरे वक्फ की संपत्ति है. ऐसा कौन सा कानून है देश में कि वक्फ ने जिस पर रख दिया हाथ और ये उसकी संपत्ति हो गई.'
उन्होंने जेडीयू पर सेक्यूलरिज्म को लेकर कांग्रेस की ओर से बार-बार दिए जा रहे बयानों का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'अखबार में एक कांग्रेस पार्टी के नेता का बयान छपा हुआ है कि जेडीयू सेक्यूलर पार्टी है उसको देखना है. जेडीयू और नीतीश कुमार को आपके सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. सेक्यूलरिज्म के लिए आपकी परिभाषा है कि वोट के लिए देश को बांटों, भावना की राजनीति करो और वोट लेकर देश पर राज करो. हमारी सेक्यूलरिज्म की परिभाषा है कि बिना कोई विवाद किए काम करो और समाज के हर वर्ग के लिए काम करो.'
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने मुसलमानों के हक के लिए बिहार में जितना काम किया, बीजेपी उसकी भागीदार रही. बीजेपी के समर्थन से ये काम हुआ. आप कहां खड़े रहे आप ऐसे ही चिलपो-चिलपो करते रहिए कुछ होना जानी नहीं है.