Waqf Amendment Bill: वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बिल को लेकर भ्रम फैला रही है. अनुराग ठाकुर ने कहा, "यह संदेश स्पष्ट है कि देश में संविधान का राज चलेगा. विपक्ष ने मुसलमानों को वोट बैंक का एटीएम बना कर रख दिया है. जमीन विवाद के नाम पर लैंड जिहाद नहीं होने देंगे. देश में एक ही कानून चलेगा. देश में मुगलिया फरमान नहीं चलेगा."
'वायनाड में वक्फ का कहर जारी'
वक्फ संपत्तियों का जिक्र करते हुए बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "केरल में ये कहते हैं कि वायनाड के बेटा-बेटी हैं, लेकिन वहां भी वक्फ का कहर जारी है. पापी वोट बैंक का सवाल है. आप वायनाड में भी चुप रहते हो कुछ नहीं करते हो. आज तो वायनाड का रहनुमा कहने वाली भी गायब हैं."
बेलगाम हो चुका वक्फ बोर्ड- अनुराग ठाकुर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "कर्नाटक विधानसभा की रिपोर्ट लेकर आया हूं जिसमें एक नहीं, कांग्रेस के अनेक नेताओं के नाम हैं जिन्होंने वक्फ की संपत्ति पर कब्जा कर लिया है. वक्फ बोर्ड बेलगाम हो चुका है. सूरत के नगर निगम को भी मुगलों की संपत्ति बताने का काम किया. बेट द्वारका के दो द्वीपों पर भी दावा कर दिया. क्या भगवान श्रीकृष्ण से पहले इस्लाम धर्म आ गया था."
कांग्रेस पर बरसे अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने कहा, "वक्फ की आय जो 12 हजार करोड़ वार्षिक होनी चाहिए थी, वो आज एक लाख करोड़ रुपये रह गई है. कौन खा रहा है पैसा वक्फ का. कांग्रेस नेताओं के नाम आते हैं. ये विपक्षी दल भ्रष्टाचार में जुड़े हुए हैं. हम इसे खत्म करना चाहते हैं. हमारी सरकार वक्फ को पारदर्शी और जवाबदेह बनाना चाहती है. इन्होंने ऐसा जमींदार खड़ा कर दिया है कि जो हजारों एकड़ संपत्तियां खा गए. ये वक्फ की प्रॉपर्टी पर कब्जा करने वाले, पैसा खाने वाले हैं. ये बिल मुसलमानों के जीवन में बड़ा बदलाव लाएगा."
'लाल टोपी वालों के काले कारनामे'
इस दौरान बीजेपी सासंद अनुराग ठाकुर ने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश ने लाल टोपी के कारनामे देखे हैं. इनके मंत्री सैकड़ों एकड़ जमीन खा गए. ये मुस्लिम विरोधी भी हैं, पसमांदा विरोधी भी हैं, महिला विरोधी भी हैं. आप मुस्लिम समुदाय में भी जातिवाद करते हो. ये सदा हिंदू विरोधी रहे हैं लेकिन मुसलमानों के लिए भी कुछ नहीं किया."
ये भी पढ़ें : 'पुराने कानून में सुधार की जरूरत थी लेकिन...' संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पेश होने के बाद क्या बोले महमूद मदनी