हमारे लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक बन गया है. आधार कार्ड के अभाव में हमारे कई काम अटक सकते हैं. इसका उपयोग कई सरकारी और गैर-सरकारी कार्यों में किया जाता है. सरकार की तरफ से कई योजनाओं में दी जाने वाली सब्सिडी के लिए भी आधार का होना जरूरी है. कई बार आधार में डिटेल गलत प्रिंट होने या छूट जाने से भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है.

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) आधार को लेकर किसी भी तरह की जानकारी कई भाषाओं में उपलब्ध करवा रहा है और इसके लिए विशष नंबर भी जारी किए हैं. UIDAI ने कहा है कि 12 भाषाओं में इससे संबंधित जानकारी ली जा सकती है. इनमें अंग्रेजी, हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड, पंजाबी, मराठी, उड़िया, बंगाली, गुजराती जैसी भाषाएं शामिल हैं. इसके साथ ही टोल फ्री नंबर 1947 जारी किया है. इस नंबर पर अपनी लोग अपनी सुविधानुसार कॉल करके आधार से संबंधित जानकारी पा सकते हैं.

 

मोबाइल नंबर जुड़वाने के लिए कोई दस्तावेज जरूरी नहीं UIDAI ने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा नहीं होने पर इसको एड करवाने के लिए भी जानकारी दी है. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर एड करवाने के लिए आपको किसी तरह के दस्तावेज भी साथ नहीं ले जाने पड़ेंगे. आप अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जाकर आसानी से इसे जुड़वा सकते हैं. इसके लिए आपको 50 रुपए का शुल्क देना होगा.

दरअसल, आधार कार्ड से मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा होने के कारण कई बार लोगों को दिक्कत आती है. आधार में दूसरी जानकारी अपडेट करने लिए भी ओटीपी मोबाइल नंबर ही आता है. इसके साथ ही सरकार की कई योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी इसकी आवश्यकता होती है.

यह भी पढ़ें

Budget e-Conclave: एबीपी पर आज दिनभर बजट का सटीक विश्लेषण, देखिए पक्ष-विपक्ष और विशेषज्ञों की पूरी लिस्ट

National Pension System: अगर बुढ़ापे में आराम की जिंदगी चाहते हैं तो खोलें परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट