नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया ने आज गुरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर स्थित बस स्टॉप पर वाई-फाई सेवा की शुरुआत की. यह इस तरह की सुविधा वाला पहला पहला बस स्टॉप है.


कंपनी ने बताया कि इस बस स्टॉप पर लोग रोजाना 20 मिनट तक के लिए मुफ्त वाई-फाई का लाभ उठा सकेंगे. गौरतलब है कि हुडा सिटी सेंटर पर रोज़ाना बड़ी संख्या में लोग आते हैं. ऐसे में इस तरह की सुविधा देने के लिए यह एक उपयुक्त जगह है. कंपनी की अगले कुछ दिनों में ऐसे और बस स्टॉप पर इस सुविधा को शुरू करने की योजना है.


इस बारे में वोडाफोन के दिल्ली-एनसीआर के कारोबार प्रमुख आलोक वर्मा ने कहा, ‘‘वोडाफोन पूरे गुरुग्राम को स्मार्टसिटी बनाने में अपना योगदान देना चाहता है. हमें खुशी है कि हम शहर के नागरिकों को विश्वस्तरीय इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध करा रहें हैं. वोडाफोन कि यह पहल ‘डिजिटल इंडिया’ की दिशा में एक कदम है.