नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने भारत आने वाले यात्रियों के लिए नए वीजा सुधारों को 1 अप्रैल से लागू कर दिया है. ये नए नियम भारत आने वाले यात्रियों पर लागू होंगे. अब भारत आने वाले 161 देशों के यात्री ई- वीजा सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. विदेशी यात्रियों को भारत के 24 एयरपोर्ट पर ई-वीजा की सुविधा दी जाएगी. विदेश मंत्रालय के इस बड़े कदम से लाखों यात्रियों का समय बचेगा और उन्हें वीजा परमिट के झंझट से भी राहत मिलेगी.

नए वीजा सुधारों में ई-वीजा योजना, पर्यटन, व्यवसाय, चिकित्सा- रोजगार वीजा, इंटर्न वीजा और फिल्म वीजा शामिल हैं.

ई-वीजा सुविधा के विस्तार से अब भारत आने वाले ज्यादा यात्रियों को फायदा मिलेगा. सरकार के इस कदम से यात्रियों को वीजा पाने में आसानी तो होगी ही साथ ही में दलालों पर भी रोक लगेगी.

वीजा सुधारों के तहत फिल्म वीजा भी लाया गया है. ये वीजा फिल्म की शूटिंग करने वाले लोगों के लिए है. इस वीजा की अधिकतम वैलिडिटी एक साल तक हो सकती है. फिल्म वीजा में मल्टिपल एंट्री की सुविधा भी होगी. फिल्म वीजा को F वीजा के नाम से जाना जाएगा. विदेश मंत्रायल ने सभी नए वीजा सुधारों को 1 अप्रैल 2017 से लागू कर दिया है.