Viral Video: सोशल मीडिया के ज़माने में हर रोज कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. उसमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो हमें जिंदगी की सीख तो देते ही हैं साथ ही गुदगुदा भी जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. यह वीडियो एक बच्चे का है जिसकी हरकतों पर पूरा इंटरनेट फिदा हो गया है.
दरअसल इस वीडियो में एक बच्चा और दो कुत्ते की शानदार जुगलबंदी चल रही है. वीडियो में आप देखेंगे कि बच्चा मेन गेट के बाहर है और दरवाजे के पीछे दो छोटे-छोटे कुत्ते के बच्चे. जैसे ही वो भौंकना शुरू करते हैं वैसे भी बच्चा उनके सामने भांगड़ा करने लग जाता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर दिपांशू काबरा के ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया गया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है,'' मुसीबत के द्वार पर खड़े होकर बेफ़िक्री से मज़े करने की कला हमें इस बच्चे से सीखनी चाहिए. बहुत से बच्चे और बड़े भी दरवाज़ा होने के बावजूद डर जाते हैं but he just kept on enjoying... Loved it.''
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा,'' वाह भाई जूनियर सरदार जी, अपने साथ साथ इन्हें भी भांगड़ा सिखा डाला''