Dog Child Video Viral On Internet: अगर आपसे पूछा जाए कि सबसे वफादार जानवर कौन है तो आप निश्चित तौर कुत्ते का नाम लेंगे. यह सच भी है. कई लोग अपने पालतू कुत्ते को अपने परिवार का अहम सदस्य मानते हैं.  कुत्ते को सबसे ईमानदार और भरोसेमंद जानवर भी माना जाता है. आपने ये तो सुना होगा कि किसी पालतू कुत्ते ने अपने मालिक के घर की रक्षा की या निगरानी रखा, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि एक पालतू कुत्ता बच्चे का होमवर्क करने में मदद कर सकता है.

अगर आपका जवाब नहीं है तो ठहरिए ज़रा..आज हम आपको अपनी इस स्टोरी में जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं उसे देखकर आपको ये यकीन आ जाएगा कि कुत्ता होमवर्क भी करना सकता है. दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक कुत्ता एक बच्चे का होमवर्क करवाता दिख रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पेज ह्यूगोआंदुरसुला  ने शेयर किया है. 

क्या है वीडियो में 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कुत्ता बच्चे का होमवर्क करवाने में मदद करता दिख रहा है. इस दौरान बच्चा भी कुत्ते से प्यार से पेश आ रहा है और उसे दुलार कर रहा है. ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है और लोग जमकर इस वायरल वीडियो पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. अब तक इस वीडियो पर 29000 से अधिक लाइक्स आ गए हैं.

इतना ही नहीं सैंकड़ों लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. हालांकि कई यूजर्स कह रहे हैं कि बच्चा कह रहा है होमवर्क करने दो और कुत्ता कह रहा है कि वो इसे खा जाएगा ताकि बच्चे को मेहनत न करनी पड़े. जो भी हो लेकिन वीडियो पर जमकर मजेदार कमेंट लोग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें

Naga Chaitanya और Samantha के तलाक की वजह के रूप में सामने आया इस शख्स का नाम, खुद बताया -क्या है एक्ट्रेस से रिश्ता?

Naga Chaitanya से तलाक के बाद छलका Samantha का दर्द, बोलीं -'वे कहते हैं मेरे कई अफेयर हैं, मेरे कई ऍबोर्शन हुए हैं'