नई दिल्ली: इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. हर कोई रजाई में ही रहना चाह रहा है. सर्दियों की वजह से कोई भी सुबह जल्दी नहीं उठना चाहता है. ऐसे में सबसे ज्यादा नापसंद कोई चीज है तो वह सुबह-सुबह बजने वाली अलॉर्म है, इसलिए आजकल कोई भी अलार्म नहीं लगाता. हालांकि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख कोई भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएगा. यह वीडियो एक सोते हुए व्यक्ति और बांग देते मुर्गे का है.
क्या है वीडियो में खास
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स सो रहा है. उसने रजाई ओढ़ रखी है. मुर्गा सोए हुए व्यक्ति के कान के पास खड़ा है. जैसे ही सुबह होती है मुर्गा बांग देता है और वह व्यक्ति उठ जाता है.
इस वीडियो को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो शेयर करते हुए IFS ऑफिसर ने कैप्शन में लिखा, 'हमें सर्दियों के लिए ऐसी कस्टमाइज पर्सनल 'अलार्म क्लॉक' की आवश्यकता है.' आपको बता दें कि इस वीडियो को सात दिसंबर को अपलोड किया गया है.