जिंदगी में शौक पूरे करने और प्रतिभा दिखाने का कोई वक्त नहीं होता. जब भी मौका लगे आपको अपना टैलेंट दिखाना चाहिए. ऐसा ही कर रही हैं डांसिंग दादी के नाम से मशहूर एक 62 साल की महिला. इनका नाम रवि बाला है.

रवि बाला के इस्टाग्राम पर एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनके डांस वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं.

रवि बाला न सिर्फ बेहतरीन डांस करती हैं बल्कि उनकी आवाज भी बेहद खूबसूरत है. अब इसी वीडियो में देखिए वो हारमोनियम बजा रही हैं और गाना गा रही हैं.

अगर आप सोच रहे हैं कि उन्हें केवल डांस और गाने में दिलचस्पी है और वो केवल इन्हीं प्रतिभाओं का खजाना हैं तो रुकिए और ये वीडियो देखिए.

रवि बाला तबला भी बेहतरीन बजाती हैं. इस तरह आप देख सकते हैं कि रवि बाला टैलेंट से भरी हुई हैं. रवि बाला ने बता दिया जिनमें हुनर होता है उनके आगे उम्र महज नंबर होते हैं.