नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दावा है कि सतयुग में रावण की लंका तक जाने के लिए बनाया गया रामसेतु आज भी सही सलामत है. दावा हो रहा है कि लोग इस रामसेतु पर चल रहे हैं. ये वीडियो लोगों को चौंका रहा है. कोई इसे देखकर भावुक है तो कोई तर्क की बात कर रहा है. क्या ये वीडियो वाकई रामसेतु का है? पड़ताल में सामने आया कि ये वीडियो केरल में मल्लपुरम का है. केरल में जुलाई से शुरु हुए मॉनसून ने अगस्त आते-आते खतरनाक रूप ले लिया था. इस खौफनाक बाढ़ के बाद केरल के मल्लपुरम में पोन्नानी समुद्र तट पर अनोखा नजारा दिखा. समंदर के बीचों बीच रेत का टीला बन गया. जानकारी के मुताबिक, ये टीला एक किलोमीटर लंबा था. लोगों को जैसे ही इस बारे में पता चला वे समंदर के बीचों बीच बने टीले पर पहुंच गए. ये नजारा जितना खूबसूरत है असल में उतना ही खतरनाक भी था. खतरनाक इसलिए क्योंकि समंदर के बीचों बीच होने की वजह से यहां लहरें कभी धीमी तो कभी बहुत तेजी से आती हैं. इस खतरे को देखते हुए पुलिस ने लोगों को टीले से दूर रहने का आग्रह किया. वायरल सच की पड़ताल में राम के नाम पर तैरते वीडियो का दावा झूठा साबित हुआ है.
यह भी पढ़ें- अमेरिकी चेतावनी को दरकिनार कर भारत ने रूस से खरीदे 5 एस- 400, अंतरिक्ष सहयोग पर भी हुआ समझौता RBI क्रेडिट पॉलिसी: आरबीआई ने नहीं बढ़ाया रेपो रेट, जीडीपी ग्रोथ 7.4 फीसदी रहने की उम्मीद PM पद की उम्मीदवारी पर राहुल गांधी बोले- गठबंधन सहयोगियों ने चाहा तो जरूर बनूंगा मेरा मंदिर जाना 'सॉफ्ट हिंदुत्व' नहीं, बीजेपी परेशान है क्योंकि वह हर चीज पर एकाधिकार चाहती है: राहुल गांधी