नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो को 55 लाख लोग देख चुके हैं. कोई इसे बिहार का बता रहा है तो कोई महाराष्ट्र का. सच कोई नहीं जानता. लेकिन वीडियो चर्चा में है क्योंकि देखने वालों के रोंगटे खडे हो रहे हैं. पूरी मालगाड़ी एक महिला के ऊपर से गुजरती दिख रही है.
वीडियो देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे और शायद यही वजह है कि वीडियो को यूट्यूब पर 55 लाख 78 हजार लोग देख चुके हैं. आप को लग रहा होगा कि इस वीडियो में ऐसा क्या है. रेलवे स्टेशन है और मालगाड़ी गुजर रही है. लेकिन 35 सेकेंड बाद यानि मालगाड़ी के गुजरने के बाद रेलवे ट्रैक पर जो दिखता है वो सामान्य नहीं लगता.
मालगाडी के निकलते ही जैसे ही ट्रैक खाली होता है. वहां से एक महिला उठती दिखती है. धीरे- धीरे वो खड़ी भी हो जाती है फिर कुछ लोग की मदद से वो ऊपर प्लेटफार्म पर चढ़ जाती है. पूरी मालगाड़ी निकल जाती है, लेकिन महिला को खंरोच तक नहीं आती.
वीडियो चौंकाने वाला है. लेकिन कहां का है? क्या सच में ऐसी कोई घटना हुई है या ये सिर्फ नजरों का धोखा है?
एबीपी न्यूज ने वायरल वीडियो की पड़ताल शुरू की तो पता चला उत्तर प्रदेश के शहर आगरा की राजा मंडी रेलवे स्टेशन का है. महिला अपने परिवार के साथ दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रही थी कि तभी ट्रेन आ गई.
ये घटना सबसे पहले 16 फरवरी को सामने आई थी. लेकिन ये वीडियो कब का है इसकी सही तारीख पता नहीं चल पाई है.
इस कहानी से सबसे बड़ी सीख ये है कि एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जाने के लिए सीढ़ियों और पुल का इस्तेमाल करें पटरियों का नहीं क्योकि आपकी जिंदगी पर भारी पड़ सकता है
पड़ताल में वायरल वीडियो सच साबित हुआ है.