आधे हिंदुस्तान में आने वाले तूफान की दस्तक का दावा करने वाला एक 53 सेकेंड का वीडियो दिखाकर सोशल मीडिया कह रहा है कि ये वो तूफान है जो राजस्थान से चलकर देश के 13 राज्यों में पहुंचने वाला है.
नई दिल्लीः देश के कुछ राज्यों में आंधी-तूफान, भारी बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग की तरफ से आधे हिंदुस्तान के लिए जारी चेतावनी से देश डरा हुआ है और डर की वजह है पिछले हफ्ते आए तूफान से पांच राज्यों में हुई मौतें. ये अलर्ट तो सावधान रहने के लिए जारी हुआ लेकिन सोशल मीडिया पर तूफान के खतरे से डराने वाले वीडियो आ पहुंचे हैं ऐसे वीडियो जिन्हें देखकर लोग दहशत में हैं. आधे हिंदुस्तान में आने वाले तूफान की दस्तक का दावा करने वाला एक 53 सेकेंड का वीडियो दिखाकर सोशल मीडिया कह रहा है कि ये वो तूफान है जो राजस्थान से चलकर देश के 13 राज्यों में पहुंचने वाला है. इस वीडियो को देखकर लोग दहशत में हैं कि अगर ऐसा ही तूफान उनके घरों तक पहुंचा तो क्या होगा? इस वीडियो को वॉट्सऐप पर शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि दरवाजे खिड़की बंद रखें, खाने का स्टॉक रखें, सोमवार और मंगलवार को अपनी पानी की टंकी भरकर रखें, छत पर कुछ ना रखें. तूफान शुरू हो गया है और ईश्वर सभी को सुरक्षित रखे. इस मैसेज को पढ़ने के बाद लोगों को ऐसा लग रहा है जैसी बहुत बड़ी विपदा आने वाली है. एबीपी न्यूज की पड़ताल कहा जा रहा है कि वीडियो बीकानेर और जैसलमेर का है. इसके पीछे के सच को जानने के लिए एबीपी न्यूज ने पड़ताल शुरू की. इसमें पता चला कि राजस्थान के बीकानेर के कोलायत में एक बड़ा सोलर पैनल प्लांट है. हमने जब इंटरनेट पर कोलायत डस्टस्टॉर्म के नाम से वीडियो खोजना शुरू किया तो हमें एक तस्वीर मिली. ये वीडियो ठीक एक साल पहले 17 जून 2017 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. यानि एक साल पहले के वीडियो को ताजा तूफान के नाम पर पेश किया जा रहा है इसलिए हमारी पड़ताल में तूफान के खतरे से डराने वाला वीडियो झूठा साबित हुआ है. यानी कुल मिलाकर देश के कई राज्यों को डराने वाले तूफान की तस्वीर गलत साबित हुई है और वायरल सच में ये झूठ साबित हुआ है. इसलिए घबराएं नहीं और सोशल मीडिया पर डराने वाले ऐसे वीडियो देखकर उसको शेयर करने वालों की भीड़ में शामिल ना हों.