नई दिल्ली: 2 हजार के नोट को लेकर कई दावे हो चुके हैं. एबीपी न्यूज हर दावे का सच आपके सामने लाता रहा है लेकिन इस बार का दावा बिल्कुल हटकर है. हटकर इसलिए क्योंकि दावा किया जा रहा है कि 2 हजार के नए नोट से बल्ब जलाया जा सकता है. सिर्फ दावा नहीं है बाकायदा ये करके दिखाया जा रहा है देखने वाले हैरान हैं.

दरअसल सोशल मीडिया पर एक मिनट का वीडियो वायरल हो रहा है. सिलसिलेवार ढंग से इस वीडियो में क्या दिखाया और समझाया जा रहा है. नोट को छत पर रखा गया है और उसे धूप दिखाई जा रही है दावा है कि इस नोट के भीतर एक छिपी हुई चीज है और नोट पर आप जो ग्रीन पट्टी देख रहे हैं उस पट्टी में सोलर एनर्जी को स्टोर किया जा सकता है.

वीडियो में बताया जा रहा है कि इस 2 हजार के नोट को तकरीबन 30 सेकेंड धूप में रखकर चार्ज किया गया और फिर इसे कमरे में ले जाया गया. वीडियो में बचे हुए तीस सेकेंड 30 सेकेंड के वीडियो में बल्ब जलाकर दिखाया गया.

इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के मन में कई सवाल उठे. इन्हीं सवालों का जवाब जानने के लिए एबीपी न्यूज ने वायरल वीडियो की पड़ताल की. एबीपी न्यूज़ दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके की एक इलेक्ट्रिकल शॉप पर पहुंच गया था. यहां हमने दुकान चलाने वाले हरीश बब्बर की दुकान पर इस बात की पड़ताल की जैसा वीडियो में बताया जा रहा है क्या वाकई वैसा कुछ होता है..

इसके लिए हरीश ने एक वायरल और बल्ब को जोड़कर एक डेमो तैयार किया. बिजली से बल्ब जलाकर देखा गया. बल्ब जल रहा था यानि बल्ब ठीक था.

इसके बाद नोट को धूप में रखा गया और नोट से बल्ब चलाने के दावे की पड़ताल की गई. पड़ताल के इस हिस्से में ये साफ हो चुका था कि बल्ब नहीं जल रहा है लेकिन अभी ये पता चलना बाकी था कि बल्ब क्यों नहीं जला और वायरल वीडियो में आखिर बल्ब जलता हुआ कैसे दिखाई दे रहा है.

दिल्ली के बाद पड़ताल का अगला हिस्सा वाराणसी में पूरा हुआ. हमने यहां बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में आईआईटी के फिजिक्स डिपार्टमेंट के प्रोफ़ेसर प्रभाकर सिंह से बात की. प्रोफेसर सिंह के मुताबिक, ''नोट में लगा तार किसी नोबल मेटल का होता है, जिससे नोट लंबे समय तक कागज़ या धुप आदि के संपर्क में आने की वजह से ख़राब ना हो. उन्होंने बताया कि किसी भी स्थिति में नोट में लगे तार से बल्ब नहीं जलाया जा सकता. उनके मुताबिक इस मेटल में ऊर्जा को स्टोर करना असंभव है और वीडियो में जिस तरह से 60 या 100 वॉट का बल्ब जलाया जा रहा है, वो पूरी तरह निराधार है.''

प्रोफेसर ने साफ किया कि नोट में ना तो किसी तरह की एनर्जी को स्टोर किया जा सकता है और ना ही नोट से कोई बल्ब जलाया जा सकता है. ये सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा एक झूठ है और उससे ज्यादा कुछ नहीं. हमारी पड़ताल में 2 हजार के नए नोट से बल्ब जलने का दावा करने वाला वायरल वीडियो झूठा साबित हुआ है.