नई दिल्ली: एक वीडियो लोगों में दहशत फैला रहा है. सोशल मीडिया पर आतंकियों का गाने के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है दावा है कि ये वीडियो देश पर आने वाले किसी बड़े खतरे की चेतावनी दे रहा है. वीडियो में एक साथ कई आतंकी दिखाई दे रहे हैं जो जंग की तैयारी में लगे हैं.
कितना सच है ये वीडियो
इस वीडियो में हाथ में बंदूक लिए, सिर पर काला कपड़ा बांधे आतंकियों का एक काफिला एक लंबी सी लाइन में खड़ा है. पीछे जेहाद का कोई गाना चल रहा है. शायद आतंकी भी उसी गाने के बोल दोहरा रहे हैं. एक-एक कर सारे आतंकी सामने आते हैं. कोई हाथ में पकड़ी बंदूक को हवा में लहराता है तो कोई उंगली दिखाकर चला जाता है.
एबीपी न्यूज़ ने वीडियो में दिख रहे आतंकियों को गिनने की कोशिश की. 17 तक की गिनती कर पाए लेकिन इसके बाद यहीं वीडियो खत्म हो जाता है. 17 आतंकियों के पीछे और कई और आतंकी दिख रहे हैं, लेकिन उनकी गिनती कर पाना मुशकिल है. पता नहीं ये बटालियन कितनी बड़ी है. आतंकियों को देखकर लग रहा है कि ये किसी बड़े मिशन की तैयारी है.
45 सेकेंड का ये वीडियो लोगों के बीच दहशत फैला रहा है. दावा है कि ये वीडियो कश्मीर का है, जहां एक साथ इतने सारे आतंकी देखे गए.
सवाल ये है कि क्या देश को दहलाने के लिए ये आतंकी जुटे हैं? क्या आतंकियों की ये बटालियन दुश्मन देश ने तैयार की है? आतंकियों का हथियार के साथ वायरल हो रहा ये वीडियो कहां का है ? ये आतंकी पाकिस्तान की किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं?
इन सवालों का जवाब ढूंढने के लिए हमने वायरल वीडियो की पड़ताल शुरू की. एबीपी न्यूज संवाददाता नीरज राजपूत ने सेना के सूत्रों से संपर्क किया और वीडियो का सच तलाशने की कोशिश शुरू की.
पिछले कुछ सालों में आतंकियों के जो भी फोटो और वीडियो वायरल हुए हैं उसमें ज्यादा से ज्यादा 5 या 6 आतंकी ही दिखाई देते थे. आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद से कश्मीर घाटी में पत्थरबाजी और कई आतंकी घटनाएं हुई हैं. इन घटनाओं के बाद वायरल हुए वीडियो ने सुरक्षाबलों के कान खड़े कर दिए हैं, क्योंकि 10-12 सालों ये पहली बार हुआ कि 32 आतंकी एक साथ एक जगह देखे गए हैं.
सेना के सूत्रों ने एबीपी न्यूज को बताया कि वायरल वीडियो की फॉरेंसिक जांच की जा रही है, ताकि इस बात की पुष्टि की जा सके कहीं वीडियो से छेड़छाड़ करके इसमें आतंकियों की संख्या ज्यादा दिखाने की कोशिश तो नहीं की गई है.
हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि आतंकियों का ये वायरल वीडियो कहां का है. लेकिन माना जा रहा है कि वीडियो दक्षिण कश्मीर के पुलवामा या शोपियां के जंगल में तैयार किया गया है और वायरल वीडियो में जो आतंकी दिखाई दे रहे हैं वो आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के हैं और ज्यादातर स्थानीय युवक हैं.
सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि 90 के दशक के बाद पहली बार एक साथ इतने आतंकी एक जगह पर देखे गए हैं.
एबीपी न्यूज की पड़ताल में वायरल वीडियो सच साबित हुआ है