नई दिल्लीः आने वाली 12 मई को कर्नाटक की 223 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है. चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी-जान से प्रचार में लगे हुए हैं. लेकिन इस प्रचार के बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो पहुंचा है. दावा है कि वीडियो में राहुल गांधी कर्नाटक में अपनी ही सरकार को कोस रहे हैं लेकिन राहुल गांधी अपनी ही सरकार को क्यों कोसेंगे?
वायरल हो रहे 21 सेकेंड के वीडियो में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कहते सुनाई आ रहे हैं कि आमतौर से भ्रष्टाचार होता है, एक-दो मंत्री भ्रष्टाचार करते हैं. मगर कर्नाटक में तो पूरी सरकार भ्रष्टाचार पर चल रही है. 21 सेकेंड के इस वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ठीक विधानसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में अपनी ही सरकार को कोस रहे हैं.
कर्नाटक में इस वक्त कांग्रेस की सरकार है और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया कर्नाटक के मौजूदा मुख्यमंत्री हैं. यही वजह है कि वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि अरे कोई इनको बताओ कि कर्नाटक में अभी कांग्रेस की ही सरकार है.
वायरल वीडियो की पड़ताल पता चला कि सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि बीजेपी सांसद राजीव चंद्रशेखर ने भी वीडियो ट्वीट किया है. अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से वीडियो ट्वीट करते हुए राजीव चंद्रशेखर ने लिखा-ये हैं सिद्धारमैया के भ्रष्टाचार को सबके सामने लाते राहुल गांधी
वायरल वीडियो की पड़ताल शुरु की गई तो कर्नाटक की किसी रैली में राहुल गांधी ने अपनी ही सरकार को कोसने वाली बात नहीं कही है. मौजूदा चुनाव के लिए की गई किसी भी रैली में राहुल गांधी का ऐसा बयान नहीं मिला. लेकिन यूट्यूब पर 21 सेकेंड के वायरल वीडियो की पूरी क्लिप मिली. ये वीडियो इंडियन नेशनल कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से 5 जून 2015 को अपलोड हुआ था.
वीडियो के एक हिस्से में राहुल गांधी के पास बैठा व्यक्ति उठता है तो साल 2013 दिखाई देता है. तारीख है 26-04 यानि 26 अप्रैल. वीडियो में दिख रही तारीख के मुताबिक राहुल की ये रैली 26 अप्रैल 2013 को हुई थी यानि पिछले कर्नाटक चुनाव के वक्त. उस वक्त ना तो राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष थे और ना ही कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार थी. यानि इस वीडियो में राहुल गांधी राहुल गांधी भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साध रहे हैं. ना कि खुद की सरकार पर.
इसलिए हमारी पड़ताल में अपनी ही सरकार को कोसने का दावा करता राहुल गांधी का वीडियो झूठा साबित हुआ है.