नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक दावा आग की तरह फैला.  दावा था कि आज यानी शुक्रवार को रात 9 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नाम संबोधन करने वाले हैं. दावा था कि रात 9 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद बड़े एलान करने वाले हैं. क्या है दावा? वॉट्सऐप और फेसबुक पर शेयर किए जा रहे एक मैसेज में दावा था कि प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्र के नाम संबोधन करने वाले हैं. चर्चा तो यहां तक थी कि राष्ट्र के नाम संबोधन में मोदी बहुत बड़ी घोषणा कर सकते हैं. क्या घोषणाएं हो सकती हैं ये भी मैसेज की शक्ल में वायरल होने लगा. दावा था कि मोदी अपने भाषण में ये एलान करेंगे कि हर कॉरपोरेट कर्मचारी को रोज 10 मिनट तक सड़क पर सफाई करनी होगी. दावे को हवा इसलिए मिल रही थी, क्योंकि कुछ वेबसाइट्स ने भी इस खबर को प्रमुखता से छापा था. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी देश को संबोधित करने वाले हैं या नहीं खबर आई कहां से? लोग इसे इसलिए भी सच मान रहे थे, क्योंकि मोदी ने नोटबंदी के वक्त अचानक देश को संबोधित किया था? इस दावे का सच क्या है? दावे की पड़ताल में पता चला कि प्रधानमंत्री मोदी आज यानी शुक्रवार को सिर्फ अंडर -17 फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होने वाले हैं. मोदी के देश के नाम संबोधन जैसी कोई जानकारी नहीं थी.

ABP न्यूज़ ने दावे के बारे में पीएमओ से ली जानकारी दावे पर सच या झूठ की मुहर लगाने से पहले एबीपी न्यूज़ ने प्रधानमंत्री कार्यालय से संपर्क करने का फैसला किया और सीधे पीएमओ से देश के नाम संबोधन का सच पूछा. पीएमओ ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी रात 9 बजे देश के नाम कोई संबोधन नहीं करने वाले.

ऐसे में अगर आपके पास ऐसा कोई मैसेज आया है तो वो पूरी तरह गलत है. इसलिए हमारी पड़ताल में रात 9 बजे प्रधानमंत्री के देश के नाम संबोधन का दावा झूठा साबित हुआ है.