नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों 53 सेकेंड के एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि एक मंदिर के गुंबद पर पाकिस्तान का झंडा फहराया गया है और झंडा फहराने के साथ-साथ हिंदुओं को जड़ से उखाड़ फेंकने की धमकी दी गई है. वीडियो के साथ एक मैसेज भी वायरल हो रहा जिसमें लिखा है, ‘’मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में एक मंदिर पर पाकिस्तान का झंडा फहरा दिया और दीवार पर लिखा एक दिन करके दिखा देंगे और हिंदुओं को जड़ से मिटा देंगे.’’ दरअसल वीडियो में दिखाया गया मंदिर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब सवा दौ सो किलोमीटर दूर नरसिंहपुर के जरजोला रोड पर हैं. ये मंदिर एक पंचमुखी हनुमान मंदिर है. लेकिन अब ये झंडा वहां से हटा दिया गया है और दीवार पर भी पेंट कर दिया गया है.
मुकेश नाम के एक शख्य ने बताया,  यहां पाकिस्तानी झंडा फहरा दिया गया था. जिसके बाद पूरा गांव जमा हो गया था. लेकिन बाद में पुलिस की मौजूदगी में मंदिर के गुंबद से झंडा उतार दिया गया था.’’ मंदिर समिति के सदस्य अर्जुन सिंह पटेल ने बताया, ‘’ हम लोग रात में कमरे में बंद थे. कौन आया क्या कर गया, कोई नहीं जानता. सुबह जब लोगों ने देखा तो पुलिस भी आ गई.’’ पड़ताल में पता चला कि ये घटना 23 अगस्त की है. घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने मंदिर के गुंबद से झंडे को तुरंत उतरवाया और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके इलाके में धारा 144 लगा दी. एएसपी अभिषेक राजन ने बताया, ‘’वह पाकिस्तानी झंडा नहीं था बल्कि मुस्लिम झंडा था.  पुलिस की टीम इस मामले की जांच कर रही है. हम लोग कोशिश कर रहे हैं कि जिसने भी ये हरकत की है उसे गिरफ्तार करके कानूनी कार्रवाई की जाए.’’ ये घटना 23 अगस्त की है. घटना को दो महीने से ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन अब तक ये पता नहीं चल पाया कि मंदिर के गुंबद पर झंडा फहराकर हिंदुओं को धमकी देने वाला कौन था?  हालांकि पुलिस ने साफ किया कि गुंबद पर पाकिस्तानी नहीं बल्कि मुस्लिम झंडा फहराया गया था.
हमारी पड़ताल में मंदिर के गुंबद पर झंडा फहराकर हिंदुओं को धमकी वाला वीडियो सच साबित हुआ है.