नई दिल्लीः एक वीडियो जिसे सांप्रदायिक रंग देकर पेश किया जा रहा है और इसके जरिए दावा हो रहा है कि उत्तराखंड के देहरादून में कुछ मुस्लिम युवकों ने नागा साधु की पिटाई की. वायरल सच में आज उसी वीडियो की पड़ताल की जाएगी. क्या है वायरल वीडियो उत्तराखंड के देहरादून से 1 मिनट 26 सेकेंड के एक वायरल वीडियो के जरिए दावा हो रहा है कि कुछ मुस्लिम युवकों ने नागा साधुओं की पिटाई की. दावा है कि मुस्लिम युवक एक नागा साधु का अपमान कर रहे हैं. वीडियो में सड़क पर किनारे कई लोग खड़े दिखते हैं उन्हीं लोगों के बीच एक युवक डंडे से किसी की पिटाई करता दिखता है. दावा है कि पिट रहा व्यक्ति एक नागा साधु है और पीटने वाला युवक मुसलमान. वायरल वीडियो आगे बढ़ता है तो युवक सड़क पर नीचे बैठे कथित नागा साधु के बाल पकड़े नजर आता है. आसपास से लोग गुजर रहे हैं लेकिन कोई भी पीट रहे युवक को रोकता नहीं है.
वीडियो के साथ वायरल हो रहे मैसेज में लिखा जा रहा है- न हिन्दू मुस्लिम करते हैं, न ही मजहबी दंगे फैलाते हैं, ये बेफिक्र जीते हैं और मांगकर खाते हैं. ये देश को अपना घर और हर मानव को ईश्वर की संतान समझते हैं. फिर भी इन्हें पीटा जा रहा है क्योंकि ये हिन्दू नागा साधु हैं और ये देश के बेरोजगार मुसलमान हैं. ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि क्या वाकई किसी मुसलमान ने नागा साधु की पिटाई की है और वीडियो में पीट रहा युवक मुसलमान और पिटने वाला नागा साधु है? क्या सिर्फ हिंदू होने की वजह से नागा साधु की पिटाई की गई ? सोशल मीडिया पर हिंदू बनाम मुस्लिम बनाकर पेश किया जा रहा ये वीडियो कब का है? वायरल सच की पड़ताल हमारी पड़ताल में सबसे पहले पता लगा कि वायरल वीडियो उत्तराखंड के देहरादून के पटेलनगर इलाके का है. देहरादून की एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि पिटाई की घटना हुई है और इसी साल 24 अगस्त की है. लेकिन उन्होंने इस घटना के बारे में जो बताया वो हैरान करने वाला है. पिटने वाला शख्स नागा साधु नहीं बल्कि नकली वेष धरकर भीख मांगने वाला शख्स है.. निवेदिता कुकरेती के मुताबिक व्यक्ति सपेरा जाति का है जो नकली वेष रखकर भीख मांगते हैं. पिटाई वाले दिन व्यक्ति ने नागा बाबा का वेष धर रखा था. व्यक्ति ने नशे की हालत में एक लड़की से घर में घुसकर बदतमीजी की थी. लड़की के घरवाले ही इसे पकड़कर थाना लाए थे. मेडिकल में नशे की पुष्टि भी हुई है. एसएसपी ने इस बात से साफ इंकार किया कि वायरल वीडियो में जिसे पीटा जा रहा है वो नागा साधु है. उन्होंने ये भी साफ किया कि नकली वेश रखने वाला आरोपी अभी जेल में बंद है. बहरूपिये का नाम सुशील है. आरोपी सुशील देहरादून के धर्मावाला विकासनगर का रहना वाला है. इतना ही नहीं सुशील के पहले भी नशा करके ऐसी घटनाओं में शामिल होने की बात सामने आई है. पुलिस ने ये भी साफ कर दिया कि पीटने वाले युवक मुसलमान नहीं थे बल्कि हिंदू ही थे.
वायरल सच की पड़ताल में सामने आया कि वायरल वीडियो में पिट रहा व्यक्ति नागा साधु नहीं बल्कि सुशील नाम का बहरूपिया है. आरोपी सुशील ने एक घर में घुसकर एक लड़की से बदसलूकी की कोशिश की थी. लड़की के घरवालों ने आरोपी सुशील को पीटा और उसे थाना ले गए. फिलहाल आरोपी सुशील लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में जेल में बंद है. आरोपी को पीटने वाले युवक मुसलमान नहीं हिंदू थे. इसलिए देहरादून पुलिस से बातचीत के आधार पर नागा साधु को पीटने वाले मुस्लिम युवकों का दावा झूठा साबित हुआ है.