जानें- पालक में छिपकर पेट में उतर जाने वाले कीड़े का वायरल सच?
एबीपी न्यूज़ | 14 Nov 2017 09:35 PM (IST)
साग-सब्जियां की कल्पना बिना बैक्टीरिया या कीड़े के नहीं की जा सकती है. ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें ठीक तरह से साफ करके खाएं.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि लोग हरी सब्जियों के साथ हरे कीड़े भी खा रहे हैं. दावा है कि हूबहू पालक की शक्ल वाला कीड़ा पालक के जरिए ही आपके पेट में पहुंच रहा है. वीडियो के साथ वायरल हो रहे मैसेज में लिखा है-‘’कोई बताए इस वनस्पति का नाम?नहीं पता लगा नये एक कीड़ा है जो पालक के पत्तों के बीच में लगा होता है.’’डॉक्टर विवेक चौधरी ने बताई कीड़े की सच्चाई दिल्ली विश्वविद्यालय के पर्यावरण अध्ययन विभाग में वैज्ञानिक डॉक्टर विवेक चौधरी से जब वायरल वीडियो में दिख रहे कीड़े के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया, ‘’पत्ते के जैसा दिखने वाला यह कीड़ा आंखों का कोई धोखा नहीं है. यह बिल्कुल असली है और इस कीड़े का नाम लीफमाइनर्स है. ये पत्तों में अपना घर बनाकर रहता है, इसलिए इस कीड़े को leaf insect और walking leaf के नाम से भी पहचाना जाता है. कई चीजों में पाया जाता है ये कीड़ा उन्होंने आगे बताया, ‘’पालक और दूसरे साग में इस तरह के कीड़े पाए जाते हैं. पालक ही इन कीड़ों का घर भी होता है और खाना भी. पालक के अलावा भी यह कई चीजों में पाया जाता है. साग-सब्जियां की कल्पना बिना बैक्टीरिया या कीड़े के नहीं की जा सकती है. ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें ठीक तरह से साफ करके खाएं. कहां-कहां पाया जाता है कीड़ा? ये कीड़ा भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका में पाया जाता है. एक ही कीड़े की कई प्रजातियां होती हैं. पेड़ों के तनों में भी इस तरह के कीड़े होते हैं. एबीपी न्यूज की पड़ताल में सामने आया है कि पालक या हरी सब्जियों में ये पत्तानुमा कीड़ा छिपा हो सकता है. ये कीड़ा वातावरण के हिसाब से अपना रंग-रुप बदल सकता है. रंग-रूप बदलने की ये प्रक्रिया अपने बचाव के लिए होती है. सच साबित हुआ है वीडियो इसलिए हरी सब्जियां पकाने से पहले सावधानी रखें और ध्यान से सब्जियों को साफ कर लें. हमारी पड़ताल में पालक में छिपकर पेट उतर जाने का दावा करने वाला वीडियो सच साबित हुआ है. यहां देेखें वीडियो