नई दिल्ली: देश में सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई शहर में मिलता है और आज मुंबई में पेट्रोल का भाव 85 रुपए लीटर के आसपास है. भारत में पेट्रोल के दाम पर भले ही हाय-तौबा मची हो लेकिन सोशल मीडिया के मुताबिक दुनिया के उन देशों की चर्चा तो होती है जहां भारत से सस्ता पेट्रोल है लेकिन उन 22 देशों की बात क्यों नहीं होती जहां भारत से महंगा पेट्रोल मिलता है.
सोशल मीडिया पर किये जा रहे दावे के मुताबिक ये लिस्ट दुनिया के वो 22 देशों की है जहां भारत से बहुत महंगा पेट्रोल मिलता है. इस दावे का सच जानने के लिए एबीपी न्यूज़ ने वायरल लिस्ट में मौजूद 22 देशों में से ऐसे पांच देश चुने हैं जहां 100 रुपए लीटर के पार पेट्रोल के दाम का दावा किया जा रहा है.
इस लिस्ट में सबसे ऊपर मॉरीशस का नाम लिखा है और दावा है कि यहां पेट्रोल का भाव 102 रुपए 85 पैसे प्रति लीटर है. दुनिया भर में पेट्रोल के दाम बताने वाली globalpetrolprices.com पर चेक करने पर पता चलता है कि मॉरिशस में पेट्रोल का भाव 101 रुपए लीटर है यानि यहां पेट्रोल भारत से महंगा है.
स्पेन में कितने में बिक रहा है पेट्रोल सोशल मीडिया में दावा है कि स्पेन में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106 रुपए 16 पैसे है. globalpetrolprices.com पर जांच करने पर स्पेन में एक लीटर पेट्रोल के लिए 104 रुपए चुकाने की बात भी सच निकली. यानि ये दावा भी सही है.
न्यूजीलैंड में किस कीमत पर बिक रहा है तेल न्यूजीलैंड में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 110 रुपए 90 पैसे बताई गई है. पड़ताल के बाद पता चला कि न्यूजीलैंड में मौजूदा पेट्रोल की कीमत 111 रुपए लीटर है यानि ये दावा भी सही है.
सिंगापुर का नाम भी है इस लिस्ट में शामिल सोशल मीडिया की इस लिस्ट में दक्षिण पूर्व एशियाई देश सिंगापुर का नाम चौथे नंबर पर है. लिस्ट के मुताबिक सिंगापुर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 111 रुपए 62 पैसे है. सिंगापुर में पेट्रोल 110 रुपए लीटर बिक रहा है और पड़ताल में ये बात भी सच निकली है.
जर्मनी-इटली में क्या है पेट्रोल का भाव दावे के मुताबिक जर्मनी में एक लीटर पेट्रोल करीब 115 रुपए का है. भाव चेक करने पर पता चला कि जर्मनी में एक लीटर पेट्रोल 114 रुपए का मिल रहा है. इसी तरह इटली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 128 रुपए बताई गई थी. जांच में ये दावा भी सच निकला.
नीदरलैंड्स में तेल की क्या है कीमत वायरल लिस्ट में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला दावा है नीदरलैंड्स में तेल का भाव. नीदरलैंड्स में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 133 रुपए बताई गई. जांच में पता चला कि नीदरलैंड्स में वाकई 132 रुपए लीटर पेट्रोल बिक रहा है.
95 देशों में भारत से महंगा, 71 देशों में भारत से सस्ता मिलात है पेट्रोल लिस्ट में मौजूद सभी देशों में पेट्रोल का भाव करीब-करीब सही निकला है. लेकिन आपको बता दें कि दुनिया में 95 देश ऐसे हैं जहां भारत से सस्ता पेट्रोल मिलता है और 71 देश हैं जहां भारत से महंगा पेट्रोल मिलता है. किसी भी देश में पेट्रोल का भाव वहां के टैक्स सिस्टम, पेट्रोल की ढुलाई और डिस्ट्रीब्यूटशन कॉस्ट से लेकर बहुत सारी बातों के बाद तय होता है. इसलिए पेट्रोल के भाव की तुलना करते वक्त इन बातों का ख्याल जरूर रखना चाहिए.
एबीपी न्यूज की पड़ताल में ये लिस्ट सच साबित हुई है, नीचे देखें इस वायरल लिस्ट से जुड़ा वीडियो