नई दिल्लीः 4 दिसंबर को देश के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की बेटी की शादी थी. अब उसी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर एक दावा किया जा रहा है. दावा है कि गडकरी ने अपनी बेटी की शाही शादी की और इस शादी में शामिल होने के लिए 50 चार्टर्ड प्लेन से मेहमान नागपुर पहुंचे थे. क्या है शादी में पहुंचे 50 चार्टर्ड प्लेन का सच हम आपको बताएंगे.

दावा तो ये भी है कि गडकरी की बेटी की शादी में 50 चार्टर्ड प्लेन नागपुर पहुंचे थे. लेकिन सवाल ये है कि क्या वाकई 4 दिसंबर की एक शादी के लिए नागपुर में 50 चार्टर्ड प्लेन ने लैंडिंग की थी?  फेसबुक पर शादी की वायरल तस्वीरों को शेयर करते हुए लोग लिख रहे हैं, ''गडकरी जी ही मोदी की नोटबंदी का धुआं उड़ा रहे हैं. आम आदमी बेटी की शादी 2.5 लाख में करने को मजबूर है. इन ढाई लाख के लिए भी उसे बैंक में रिरियाना पड़ रहा है. कागज की रसीदें दिखानी पड़ रही हैं. लेकिन ये सब नेताओं के लिए क्यों नहीं?''

इतना ही नहीं दावा ये किया जा रहा है कि इस शादी में 10 हजार मेहमानों का स्वागत हुआ और 50 चार्टर्ड प्लेन से मेहमान नागपुर पहुंचे. नोटबंदी के माहौल के बीच मंत्री की बेटी की शादी और शादी को लेकर किए जा रहे दावों की वजह से ये खबर सुर्खियों में है. कुछ लोग इस खबर का सच जानना चाहते हैं जबकि बहुत से लोग बिना सच जाने ही नतीजे तक भी पहुंच चुके हैं.

एबीपी न्यूज ने इन दावों की हकीकत जानने के लिए खबर की पड़ताल की. 4 दिसंबर को नितिन गडकरी की बेटी केतकी की आदित्य कासखेदिकर से शादी हुई. केतकी गडकरी की सबसे छोटी बेटी हैं. उनके पति आदित्य फेसबुक में काम करते हैं.

इस शादी में गृह मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर कई राज्य के मुख्यमंत्री, बाबा रामदेव, मोहन भागवत, उद्धव ठाकरे समेत राजनीति के कई बड़े चेहरे मौजूद थे. नितिन गडकरी खुद केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री हैं तो उनकी बेटी की शादी में ऐसे चेहरों का दिखना स्वाभाविक है लेकिन यहां सवाल ये है कि शादी के लिए क्या 50 चार्टर्ड प्लेन नागपुर पहुंचे थे?

एबीपी न्यूज ने इस दावे की पड़ताल करनी शूरू की तो हमें सबसे पहले एक प्रमुख अंग्रेजी अखबार की खबर मिली जिसमें लिखा था कि गडकरी की बेटी की शादी के लिए 50 चार्टर्ड प्लेन नागपुर पहुंचेंगे.

हमने खबर के बारे में थोड़ी और तहकीकात की तो हमें और एक ट्वीट मिला ये ट्वीट न्यूज एजेंसी एएनआई का था जिसमें गडकरी के दफ्तर के हवाले से इस दावे को खारिज किया गया था कि 50 चार्टर्ड प्लेन नागपुर नहीं पहुंचेंगे.

ये दोनों ट्वीट 4 दिसंबर की शादी से पहले के थे इसलिए सवाल ये है कि नागपुर 50 चार्टर्ड प्लेन पहुंचे या नहीं पहुंचे और पहुंचे तो कितने पहुंचे.

इन सवालों का जवाब ढूंढने एबीपी न्यूज निकला. इसके बाद हमने पड़ताल को आगे बढ़ाया और ये जानने की कोशिश की आखिर उस दिन कितने चार्टर्ड प्लेन नागपुर गडकरी की बेटी की शादी के लिए आए थे. सिविल एविएशन विभाग के सूत्रों से संपर्क करने पर हमें पता चला कि 4 दिसंबर को कुल 11 चार्टर्ड प्लेन नागपुर पहुंचे थे.

यहां ये कह पाना मुश्किल है कि कौन-कौन चार्टर्ड प्लेन से आया था? लेकिन कौन-कौन प्लेन से पहुंचा था वो जान लीजिए. गृह मंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बाबा रामदेव,उद्धव ठाकरे,महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष राव साहेब दानवे, सुभाष चंद्रा, शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू, रामाजी राव, हिंदुजा ब्रदर्स भी प्लेन से पहुंचे थे.

हमारी पड़ताल में साफ हुआ है कि नितिन गडकरी की बेटी की शादी में 50 नहीं बल्कि सिर्फ 11 चार्टर्ड प्लेन से मेहमान शादी में पहुंचे थे. इसलिए ये कहानी हमारी पड़ताल में झूठी साबित हुई है.