तिरुवनंतपुरम: केरल में विपक्षी पार्टी कांग्रेस द्वारा की गई दिन भर की हड़ताल ने राज्य में जनजीवन प्रभावित कर दिया. सार्वजनिक परिवहन सड़कों से गायब रहा और कई स्थानों में हिंसा की छिटपुट घटनाएं भी दर्ज की गई.

पुलिस ने बताया कि केरल राज्य पथ परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बसों पर पथराव की खबरें भी हैं. निगम की बहुत कम बसें सड़कें पर नजर आई. कायमकुलम में हड़ताल समर्थकों के पथराव में केएसआरटीसी का एक बस चालक घायल हो गया.

केएसआरटीसी की एक बस गुरूवायुर से अलापुझा जा रही थी, कोच्चि के पलारीवत्तम में पथराव से बस की खिड़की के कांच क्षतिग्रस्त हो गए. त्रिशूर में वाहनों पर पथराव करने को लेकर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया.

केंद्र की भाजपा सरकार और राज्य की माकपा सरकार की कथित जन विरोधी नीतियों तथा पेट्रोल एवं डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ हड़ताल का आह्वान किया गया था.

यूडीएफ कार्यकर्ताओं के हड़ताल के दौरान हिंसा में संलिप्त रहने के आरोप को खारिज करते हुए विधानसभा में विपक्षी नेता रमेश चेन्नीतला ने कहा कि माकपा की एलडीएफ सरकार कुछ घटनाओं को बढ़ा चढ़ा कर पेश करने की कोशिश कर रही है.

पुलिस ने बताया कि तिरूवनंतपुरम, कोल्लम, कन्नूर और अलापुझा में कुछ स्थानों पर हड़ताल समर्थकों ने दुकानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और बैंकों को जबरन बंद कराया.

हड़ताल समर्थकों ने एक गर्भवती महिला को कोल्लम स्थित अस्पताल ले जा रहे एक वाहन को भी रोकने की कोशिश की. महिला के परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

प्रदर्शन के मद्देनजर राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को परीक्षा कार्यक्रम टालना पड़ा. तिरुवनंतपुरम में यूडीएफ कार्यकर्ताओं ने केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए पलायम मार्ती कॉलम से सचिवालय तक मार्च निकाला.