नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के छात्र नेता की गिरफ्तारी के बाद बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में जबरदस्त बवाल हुआ है. उग्र छात्रों ने गाड़ियों में आग लगाने के साथ ही दर्जन भर से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़ की है.

कैंपस में भारी संख्या में पुलिस वालों को तैनात किया गया है. बताया जा रहा है कि छात्रों ने सर सुंदरलाल अस्पताल से लेकर कैंपस के विश्वनाथ मंदिर तक रोड किनारे खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की.

आशुतोष सिंह पर कई तरह आरोप आशुतोष सिंह कई मामलों को लेकर विवादों में है. उस पर अस्पताल के प्रिसंपिल से गाली गलौज करने, आईआईटी के कार्यक्रम में हंगामा करने सहित कई आरोप हैं.

ये है पूरा विवाद दरअसल मामला पिछले दिनों कैम्पस में हुए आईआईटी बीएचयू के एक कार्यक्रम में हुए विवाद से जुड़ा है. विवाद के बाद हंगामे में लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसमें छात्र नेता आशुतोष सिंह का नाम शामिल था. आज लंका थाने की पुलिस ने आशुतोष सिंह को गिरफ्तार लिया. जिसके बाद छात्रों का गुस्सा भड़क गया.