Vijay Rupani Resignation: विजय रुपाणी गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं. उन्होंने अपना इस्तीफा गुजरात के राज्यपाल को दिया है. वहीं माना जा रहा है कि विजय रुपाणी के इस्तीफे की पटकथा पिछले साल दिसंबर से ही शुरू हो गई थी. विजय रुपाणी के बदलाव की बात पिछले साल दिसंबर में ही हो चुकी थी. दरअसल, पिछले साल दिसंबर में पार्टी संगठन ने विजय रुपाणी के खिलाफ रिपोर्ट दी थी.


इस रिपोर्ट के बाद तय हो गया था कि पार्टी मुख्यमंत्री बदलेगी. विजय रुपाणी को तब बता दिया गया था कि आपके पांच साल पूरे होने के बाद पार्टी नया मुख्यमंत्री गुजरात में देगी. वहीं पिछले महीने 7 अगस्त को रुपाणी के पांच साल पूरे हुए थे. इसके बाद उनके जल्द इस्तीफे की बात एबीपी न्यूज़ को एक बड़े नेता ने बताई थी, लेकिन उच्च स्तर पर लगातार बातचीत जारी रही और एक बार तो ऐसा लगा कि विजय रुपाणी अपने आप को सीएम पद पर बचा लेंगे.


हालांकि आखिरकार केंद्रीय नेतृत्व ने दो दिन पहले ही संगठन महामंत्री बीएल संतोष को गांधीनगर भेजकर इस्तीफे का समय और तारीख तय करवा दी और अब विजय रुपाणी गुजरात के सीएम पद से इस्तीफा दे चुके हैं. इस्तीफा देने के बाद विजय रुपाणी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ये परंपरा रही है कि समय के साथ-साथ कार्यकर्ताओं के दायित्व भी बदलते रहते हैं. उन्होंने कहा कि ये हमारी पार्टी की विशेषता है कि जो दायित्व पार्टी द्वारा दिया जाता है उसे पूरे मनोयोग से पार्टी कार्यकर्ता उसका निर्वहन करते हैं.


कौन होगा नया सीएम?


गुजरात के नए मुख्यमंत्री के लिए कई नाम सामने आ रहे हैं. सीएम पद के लिए संभावित चेहरों में सबसे आगे मनसुख मंडाविया, पुरुषोत्तम रुपाला, नितिन पटेल और सीआर पाटिल का नाम है. फिलहाल गांधीनगर में बीजेपी मुख्यालय में संगठन मंत्री बीएल संतोष और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल एक बैठक कर रहे हैं. इस बैठक के बाद विधायक दल की बैठक के समय और तारीख पर आखिरी मुहर लग जाएगी.



यह भी पढ़ें:
Gujarat New CM: विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद किसे मिलेगी गुजरात के सीएम की कुर्सी? जानिए मुख्यमंत्री पद के संभावित चेहरे
Vijay Rupani Resign: गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा