लंदन: भारत में 17 बैकों का नौ हजार करोड़ रुपये लेकर भागे उद्योगपति विजय माल्या के खिलाफ आज थोड़ी देर में लंदन के कोर्ट में सुनवाई होगी. सूत्रों के हवाले से खबर है कि भारत की जांच एजेंसियों कोर्ट में माल्या के खिलाफ दोहरी अपराधिता का मामला उठाएंगी.


टीम इंडिया का मैच देखने आए विजय माल्या को फैंस ने कहा, 'चोर-भगोड़ा'


दोहरी आपराधिकता का मतलब ये है कि सिर्फ भारतीय कानून ही नहीं ब्रिटेन के फ्राड एक्ट 2006 के हिसाब से भी माल्या को आरोपी बताया जाएगा. भारतीय कोर्ट एजेंसियां कोर्ट में ये साबित करने की कोशिश करेंगी कि ब्रिटिश कानून के नजर में भी माल्या ने बैंक से लेनदेन में ईमानदारी नहीं दिखाई.



आपको बता दें कि दो देशो में एक जैसे अपराध को दोहरी आपराधिकता के दायरे में रखा जाता है. अगर लंदन की अदालत दलीलों से सहमत होती है तो माल्या का प्रत्यर्पण आसान हो जाएगा. लंदन प्रशासन ने माल्या को रेड कार्नर नोटिस के आधार पर गिरफ्तार किया था. माल्या अभी लंदन में जमानत पर हैं.


आपको बता दें कि विजय माल्या भारतीय बैंकों के 9 हजार करोड़ रुपए के कर्जदार हैं और 15 महीने पहले भारत छोड़कर ब्रिटेन चले गए थे.