नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने देश भर में लॉटरी पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि यह एक सामाजिक बुराई है जिससे गरीब वर्ग सर्वाधिक प्रभावित होता है.

उच्च सदन में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए गोयल ने कहा कि 1999 में लॉटरी पर रोक के लिए विधेयक लाया गया था जिसे सभी दलों ने समर्थन दिया था. एक अंक (सिंगल डिजिट) की लॉटरी पर रोक लगाई जा चुकी है और अब कई अंकों की लॉटरी पर भी रोक लगा देना चाहिए.

गोयल ने कहा कि लॉटरी एक सामाजिक बुराई है जिससे गरीब वर्ग सर्वाधिक प्रभावित होता है. कई परिवार लॉटरी की वजह से तबाह हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि सभी दलों को लॉटरी पर प्रतिबंध का समर्थन करना चाहिए. विभिन्न दलों के सदस्यों ने उनके इस मुद्दे से स्वयं को संबद्ध किया.