नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव की घोषणा कर दी है. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चल रही गमहागहमी के बीच अब उपराष्ट्रपति पद को लेकर भी सरगर्मी तेज हो गई है. मतदान के ऐलान से पहले ही इस पद के लिए अलग-अलग नाम सामने आने लगे थे. अब मतदान की घोषणा के बाद भी चर्चा में कई 'नाम' आ चुके हैं.


एनडीए की ओर से वेंकैया नायडू का नाम सबसे आगे है


इस फेहरिस्त में एनडीए की ओर से वेंकैया नायडू का नाम सबसे आगे है. हालांकि, वे इसके लिए पहले भी कई बार मना कर चुके हैं. इसके साथ ही गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल, राज्यपाल नजमा हेपतुल्लाह के नामों की चर्चा भी है. इन सबके बीच वरिष्ठ बीजेपी नेता और किसानों के लिए आवाज बुलंद करने वाले सासंद हुकुमदेव नारायण यादव के नाम की भी चर्चा है.


इस बीच यूपीए की ओर से किसी नाम की चर्चा अभी नहीं है


इस बीच यूपीए की ओर से किसी नाम की चर्चा अभी नहीं है. लेकिन, दो बार से लगातार उपराष्ट्रपति पद पर आसीन हामिद अंसारी के नाम की भी चर्चा से इनकार नहीं किया गया है. पांच अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव होगा. वोटों की गिनती भी उसी दिन होगी. आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान किया.


एक नजर में :


- 4 जुलाई को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा


- 18 जुलाई नामांकन की आखिरी तारीख होगी


- 21 जुलाई तक नाम वापस लिए जा सकते हैं


- 5 अगस्त को मतदान होगा. वोटों की गिनती भी उसी दिन होगी.


- उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म होने वाला है.