News Vice President Jagdeep Dhankhar: एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने उपराष्ट्रपति पद चुनाव जीत लिया है. उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार कांग्रेस नेता मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) को हराया है. नए उपराष्ट्रपति 11 अगस्त को पद की शपथ लेंगे. उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजों की घोषणा से पहले पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी के 11 अकबर रोड स्थित आवास पर पहुंचे.


वोटों की गिनती खत्म होने के बाद लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने कुल 725 मतों में से 528 मतों के साथ 346 मतों से जीत हासिल की. जबकि 15 मतों को अवैध करार दिया गया. उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में 34 टीएमसी, 2 बीजेपी, 2 शिवसेना और बीएसपी के एक सांसद ने वोट नहीं किया. 


कुल 92.94% मतदान हुआ


उन्होंने कहा कि विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को चुनाव में 182 वोट मिले. उन्होंने कहा कि राज्यसभा के निर्वाचित और मनोनीत सदस्यों और लोकसभा के निर्वाचित सदस्यों वाले 780 मतदाताओं में से 725 मतदाताओं ने अपने मत डाले. कुल 92.94% मतदान हुआ. इस चुनाव में टीएमसी के दो सांसदों ने ही वोट किया. टीएमसी के शिशिर अधिकारी और दिवेंदु अधिकारी ने वोट किया. टीएमसी ने वोटिंग से दूर रहने कि घोषणा की थी. वहीं बीजेपी के संजय धोत्रे स्वास्थ्य कारणों से वोट नहीं कर सके और सनी देओल देश से बाहर हैं. 


नए उपराष्ट्रपति 11 अगस्त को शपथ लेंगे


नए उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान आज सुबह 10 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे संपन्न हुआ. शाम छह बजे के बाद मतगणना शुरू हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना वोट डालने वाले पहले नेताओं में से थे. केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी वोट डाला. पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह व्हील चेयर पर वोट डालने पहुंचे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी अन्य सांसदों के अलावा वोट डाला. मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल समाप्त होने के एक दिन बाद देश के अगले उपराष्ट्रपति 11 अगस्त को पद की शपथ लेंगे. 


पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे हैं जगदीप धनखड़ 


जगदीप धनखड़ ((Jagdeep Dhankhar) ) को 2019 में पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया था. उन्होंने एनडीए (NDA) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में उनके नाम की घोषणा के बाद 17 जुलाई को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया था. भारत के उपराष्ट्रपति, जो देश में दूसरा सर्वोच्च संवैधानिक पद है, का चुनाव एक निर्वाचक मंडल के माध्यम से किया जाता है जिसमें राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य होते हैं. देश के उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति भी होते हैं. 


ये भी पढ़ें- 


Jagdeep Dhankar: जानें- कौन हैं जगदीप धनखड़, जो बने देश के नए उपराष्ट्रपति, पैतृक गांव में कुछ ऐसे झूमे लोग


Adhir Ranjan On Amit Shah: अमित शाह के हमले पर अधीर रंजन का जवाब, ध्यान भटकाने के लिए 'राम' नाम का इस्तेमाल