गुरुग्राम: विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष पद के लिए आज चुनाव होंगे. चुनाव सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक गुरुग्राम के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में होंगे. इसमें कुल 273 लोग अपना वोट डालेंगे.

चुनाव में दो उम्मीदवार आमने-सामने हैं जिनमें वर्तमान अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष राघव रेड्डी और हिमाचल प्रदेश के पूर्व गवर्नर एवं एमपी हाईकोर्ट के पूर्व जज विष्णु सदाशिव कोकजे हैं.

इन दोनों में से जो भी चुनाव जीतेगा वो वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया की जगह लेगा. तोगड़िया पिछले कुछ सालों में परिषद का चेहरा बनकर उभरे हैं. आपको बता दें कि वीएचपी की स्थापना 29 अगस्त 1964 को हुई थी.