नई दिल्लीः कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देशभर में सोशल डिस्टेंशिंग की बात कही जा रही हैं. वहीं केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि राज्य में शादी समारोह के दौरान 50 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की बात कही है. वहीं हाल ही में आंध्र प्रदेश में हुई एक शादी का वीडियो में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक वेटर को पीपीई किट में देखा जा सकता है.


यूट्यूब पर हुआ शेयर


सोशल मीडिया पर एक यूट्यूब अकाउंट द्वारा इस वीडियो को पोस्ट किया गया है. वीडियो में शादी समारोह में खाने के दौरान लोगों को एक दूसरे दूर बैठे देखा जा सकता है. वहीं वीडियो में एक वेटर दिखाई दे रहा है जो पीपीई किट और फेस शिल्ड पहन कर खाना परोस रहा है.


पीपीई किट पहनकर परोसा गया खाना


स्थानीय लोगों के अनुसार बताया जा रहा है कि शादी 22 जुलाई को कृष्णा जिले के मुदिनेपल्ली गांव में हुई थी. शादी के आयोजकों ने कैटरर्स को निर्देश दिया था कि वे अपने सहयोगियों को कोरोना महामारी के कारण पीपीई किट पहनकर खाना परोसे. गुडीवाड़ा के कोटि कैटरर्स ने शादी के लिए लगभग 150-200 प्लेटों के लिए भोजन की व्यवस्था की थी.


देश में 13 लाख के पार कोरोना


फिलहाल देशभर में कोरोना संक्रमण बढ़कर 13 लाख के आंकड़े के पार जा चुका है. देश में अबतक 1336861 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. वहीं 849431 संक्रमित लोग इलाज के बाद कोरोना से ठीक भी हुए हैं. कोरोना संक्रमण ने अबतक देशभर में 31 हजार से ज्यादा लोगों की जान ली है. वहीं वर्तमान में देश में 456071 लोग संक्रमित हैं.


आंध्र प्रदेश में 80 हजार मामले सामने आए


वहीं आंध्र प्रदेश की बात करें तो यहां अभीतक 80 हजार से कोरोना के मामले सामने आए हैं. यहां 80858 कोरोना संक्रमण के मामले अभीतक सामने आए हैं. वहीं 933 लोगों की जान कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. यहां अभी तक 39935 संक्रमित लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं वहीं 39990 संक्रमितों का इलाज चल रहा है.


यहां देखें वीडियोः



इसे भी देखेंः
लद्दाख के पास पाकिस्तान ने तैनात किए चीनी फाइटर जेट, स्कार्दू एयरबेस का पाक के वायुसेना प्रमुख ने किया दौरा


राजस्थान के मुद्दे पर सोमवार को देशभर में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस, निशाने पर बीजेपी और राज्यपाल