पंजाब में राज्यसभा सदस्य के लिए नामित करने के बाद पंजाब के आप सह प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है, मैं आज अपनी मां के साथ राज्यसभा के लिए नोमिनेशन फाइल करने आया हूं. मैं अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान जी का इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के लिए शुक्रगुजार हूं.
दरअसल पंजाब में आज यानी सोमवार को राज्यसभा के पांच सीटों के नामांकन का आखिरी दिन है. इसी दौरान आम आदमी पार्टी ने क्रिकेटर हरभजन सिंह, IIT दिल्ली के प्रोफेसर संदीप पाठक और पंजाब के आप सह प्रभारी राघव चड्ढा के नाम की घोषणा की है. इसी लिस्ट में एक लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर अशोक मित्तल के नाम का भी एलान किया है. इनके अलावा पार्टी ने कृष्णा प्राण ब्रेस्ट कैंसर केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक संजीव अरोड़ा को पंजाब से राज्यसभा के लिए नामित किया है.
बेबाकी के लिए हैं मशहूर
राघव चढ्ढा को बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जाना है इसके अलावा वे न्यूज चैनलों में होने वाली डिबेट में वे तथ्यों पर बात करत हुए नजर आते रहे हैं. वर्तमान में राघव चड्ढा पंजाब के आप सह प्रभारी.
राघव चड्ढा का जन्म 11 नवंबर साल 1988 को नई दिल्ली में हुआ था. उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई दिल्ली के मॉर्डन स्कूल से की इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस के वेंकटेश्वर कॉलेज से स्नातक किया. राघव चड्ढा ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से EMBA की डिग्री हासिल की. अपनी शुरूआती करियर के दौरान वे डेलॉइट और ग्रेड थॉर्नटन सहित कई अन्य कंपनियों में चार्टर्ड एकाउंट की नौकरी की. आम आदमी पार्टी के युवा नेता राघव चड्ढा को बैडमिंटन खेलना पसंद है वे स्टेट लेवल तक बैडमिंटन खेल चुके हैं. उनके पसंदीदा खिलाड़ियों में सचिन तेदुलकर और ब्रायन लारा शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:
क्या फिर से BJP के साथ जाएंगे ओम प्रकाश राजभर? सुभासपा प्रमुख ने सपा को लेकर दिया बड़ा बयान