कर्नाटक विधानसभा सत्र के दौरान गुरुवार 24 मार्च को जमकर बहस हुई. कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को लेकर एक बयान दिया. जिसके बाद विधानसभा में ये तीखी बहस शुरू हुई. इस दौरान बीजेपी नेता केएस ईश्वरप्पा की तरफ से एक बार फिर विवादित बयान दिया गया.
बीजेपी नेता ने दिया विवादित बयानदरअसल कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए आरएसएस पर टिप्पणी की. इसके बाद बीजेपी नेताओं ने इसका विरोध किया और सिद्धारमैया को जवाब दिया. इस बहसबाजी के दौरान विधानसभा स्पीकर ने कहा कि, ये हमारा आरएसएस है, मेरा आरएसएस है, आप सभी लोग आने वाले दिनों में आरएसएस कहेंगे. इसके बाद बीजेपी नेता केएस ईश्वरप्पा ने मुस्लिमों और ईसाइयों का जिक्र करते हुए कहा कि, सभी मुस्लिम और क्रिश्चियन भी भविष्य में आरएसएस का नाम लेंगे. इस विवादित बयान के बाद विधानसभा में हंगामा शुरू हो गया.
बीजेपी नेता के इस विवादित बयान पर जवाब देते हुए कांग्रेस नेता केजे जॉर्ज ने कहा कि, आप कौन होते हैं ये कहने वाले कि भविष्य में क्रिश्चियन और मुस्लिम आरएसएस का नाम लेंगे? उनके अलावा सिद्धारमैया ने कहा कि, मैं कभी भी आरएसएस का हिस्सा नहीं बनूंगा और ना ही कभी उसका नाम लूंगा.
तिरंगे को लेकर दिया था बयानबता दें कि बीजेपी नेता केएस ईश्वरप्पा पहले भी अपने बयानों को लेकर विवादों में रहे हैं. उन्होंने हाल ही में एक बड़ा विवादित बयान देते हुए कहा था कि, आने वाले भविष्य में भगवा झंडा राष्ट्रीय ध्वज बन सकता है. उनसे इसे लेकर सवाल किया गया था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि, आज ये मुमकिन नहीं है लेकिन भविष्य में ऐसा हो सकता है. हालांकि उन्होंने तिरंगे का सम्मान करने की भी बात कही थी. उनके इस बयान के बाद से ही कांग्रेस लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रही है. इसे लेकर विधानसभा में भी खूब हंगामा हुआ. फिलहाल केएस ईश्वरप्पा ने नया विवादित बयान देते हुए एक बार फिर कर्नाटक की राजनीति को गर्म करने का काम कर दिया है.
ये भी पढ़ें -
MCD चुनाव टालने पर CM केजरीवाल का बीजेपी पर बड़ा हमला, कश्मीर फाइल्स का भी किया जिक्र