Venkateswara Temple Fire: तिरुपति के श्री वेन्कटेश्वर मंदिर के लड्डू वितरण काउंटर पर सोमवार (13 जनवरी 2024) भीषण आग लग गई. यह घटना मंदिर में चल रहे 10 दिन के वैकुंठ द्वार दर्शनम के दौरान हुई इस दौरान हर रोज देशभर से सैकड़ों श्रद्धालुओं दर्शन के लिए आते हैं.

यह घटना 8 जनवरी को हुई भगदड़ के बाद हुई है, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी और करीब 40 लोग घायल हो गए थे. इस भगदड़ की घटना बैरागी पट्टेड़ा के पास, तिरुपति में एमजीएम स्कूल के पास हुई थी, जब श्रद्धालु वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए टिकट लेने में भारी भीड़ में शामिल हो रहे थे.

प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की

मंदिर प्रशासन ने आग पर काबू पाने के लिए तुरंत अग्निशमन प्रयास शुरू किए. स्थिति पर नियंत्रण पाया गया है और आग से किसी प्रकार का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. इसके बावजूद, सुरक्षा उपायों को और मजबूत किया गया है, और श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त सावधानियां बरती जा रही हैं. 

सीएम नायडू ने अधिकारियों के दी थी हिदायत

भगदड़ की घटना के बाद आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने इस हादसे को लेकर अधिकारियों से नाराजगी जाहिर किया थी. उन्होंने एहतियाती उपायों को लागू न किए जाने को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई थी. सीएम ने सवाल किया कि जब यह पता था कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे, तो वे उस हिसाब से व्यवस्था क्यों नहीं कर सके.

सीएम ने सवाल किया कि क्या ऐसे स्थानों पर ड्यूटी करते वक्त अत्यधिक सतर्क और जिम्मेदार होने की आवश्यकता नहीं है. जिला अधिकारियों ने घायलों को दिए जा रहे वर्तमान उपचार के बारे में जानकारी दी है. सीएम ने टीटीडी टोकन काउंटरों के प्रबंधन और सुरक्षा की समीक्षा की.

ये भी पढ़ें:

'मायलॉर्ड 26 साल से जेल में हूं, अब तो...', गैंगस्टर ने ऐसा क्या कहा कि SC ने आजीवन कारावास की सजा पर यूपी सरकार को दे दिया इतना अहम निर्देश