पीलीभीतः लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद वरुण गांधी अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक सभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए वरुण गांधी ने भितरघातियों को धमकाने के अंदाज में कहा कि चुनाव के दौरान मेरे साथ जिन्होंने गद्दारी की है वह जानते हैं कि मैं हर तरीके से निपटना जानता हूं.

पांच दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे वरुण गांधी ने कहा, ''मैं अपनी दोस्ती हर तरीके से निभाना जानता हूं. पूरे पांच साल जो सही से काम करेगा उसे जनता आशीर्वाद देगी. पाप करने वाले को उसका खामियाजा भुगतना होगा.''

अपने विरोधियों पर बरसते हुए वरुण गांधी ने कहा, ''आप लोग एक बात याद रखना वरुण को मारना तो दूर मुझे घायल करने की भी हिम्मत किसी में नहीं है. सब जानते है जब वरुण अपना अस्त्र निकालता है तो डर से अपनी गुफा में घुस जाते हैं.''

पांच दिवसीय दौरे पर पहुंचे वरुण गांधी लगातार क्षेत्र की जनता से मिल रहे हैं और उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह सभी के मान सम्मान का पूरा ध्यान रखेंगे. वरुण ने कहा कि सांसद मैं नहीं यहां की जनता है. जनसभा और क्षेत्र भ्रमण के दौरान वरुण गांधी के साथ पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद थे.

मुस्लिम क्षेत्रों में बढ़ी बीजेपी की सक्रियता, एससी वोटरों के बाद मुस्लिम वोटरों पर बीजेपी की नजर

पीलीभीत: चुनाव जीतने के बाद जनता के बीच वरुण गांधी, बोले- सिर्फ मैं नहीं, आप सब यहां के सांसद