Varanasi Vande Bharat Train: दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express) में खराबी के बाद शनिवार (8 अक्टूबर) सुबह उसे दनकौर स्टेशन के पास में रोकना पड़ा. ट्रेन के सी-8 कोच के ट्रैक्शन मोटर में यात्रा के दौरान खराबी आ गई. जांच के लिए दिल्ली (Delhi) से रेलवे के अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक्शन मोटर की खराब बेरिंग को सही करने की कोशिश की. 


इसके बाद ट्रेन को 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से खुर्जा तक पहुंचाया गया, लेकिन इससे ट्रेन के पहियों में खराबी आ गई. जिसके बाद राजधानी दिल्ली से खुर्जा के लिए शताब्दी ट्रेन भेजी गई. शताब्दी ट्रेन में वंदे भारत के यात्रियों को ट्रांसफर किया गया और उसके बाद वंदे भारत की जगह शताब्दी ट्रेन को वाराणसी के लिए रवाना कर दिया गया. 


क्या कहा रेलवे ने?


भारतीय रेलवे की ओर से कहा गया कि उत्तर मध्य रेलवे के दनकौर और वैर स्टेशनों के बीच सी-8 कोच के ट्रैक्शन मोटर में बेयरिंग डिफेक्ट के कारण वाराणसी वंदे भारत ट्रेन में खराबी आई. एडीआरएम डीएलआई अपनी टीम के साथ इस ट्रेन में ऑन-बोर्ड निरीक्षण कर रहे थे. एनसीआर टीम की मदद से बेयरिंग जाम को ठीक किया गया. हालांकि, 80 मिमी के एक फ्लैट टायर में खराबी के कारण, ट्रेन को खुर्जा तक 20 किमी प्रति घंटे की सीमित गति से आगे बढ़ाया गया. रिप्लेसमेंट रेक एनडीएलएस से सुबह 10:45 बजे रवाना हुई. 


यात्रियों को दूसरी ट्रेन में किया ट्रांसफर 


रेलवे ने आगे कहा कि खुर्जा में यात्रियों को शताब्दी ट्रेन में ट्रांसफर किया गया. ट्रांसफर में सहायता के लिए एक वाणिज्यिक अधिकारी को भी रिप्लेसमेंट रेक पर भेजा गया है. एडीआरएम ओपी दिल्ली की अध्यक्षता में एनआर और एनसीआर के 6 अधिकारियों की एक संयुक्त टीम स्थिति की निगरानी और ट्रांसशिपमेंट में सहायता के लिए साइट पर रही. रेक को मेंटेनेंस डिपो में वापस ले जाने के बाद विफलता की विस्तृत जांच की जाएगी. 


गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत के साथ भी हुआ हादसा


गौरतलब है कि इससे पहले पिछले दो दिनों में गुजरात (Gujarat) में वंदे भारत ट्रेन हादसे का शिकार हुई है. गुरुवार (6 अक्टूबर) को मुंबई से गांधीनगर जा रही ट्रेन भैंसों के एक झुंड से टकरा गई थी. हादसे में ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. इसके बाद शुक्रवार (7 अक्टूबर) को भी गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) एक गाय से टकरा गई थी. इस हादसे में ट्रेन के अगले हिस्से को मामूली नुकसान पहुंचा था. 


ये भी पढ़ें- 


Bullet Train: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुलेट ट्रेन को लेकर दिया बड़ा बयान! बताया कब तक पूरा होगा प्रोजेक्ट


Vande Bharat Accident: वंदे भारत एक्सप्रेस गाय से टकराई, 2 दिनों में दूसरी घटना