नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के दौरे पर हैं और उन्होंने गंगा नदी पर बने देश के पहले मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन कर इसे राष्ट्र को समर्पित किया. इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर देश के पहले मल्टी मॉडल टर्मिनल को जनता के लिए खोला.
प्रधानमंत्री ने गंगा नदी पर बने इस टर्मिनल का बटन दबाकर उद्घाटन किया. उन्होंने इस टर्मिनल पर कोलकाता से आये पहले भारवाहक जहाज की अगवानी भी की. यह जहाज अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में कोलकाता से काशी के लिये रवाना हुआ था.
राष्ट्रीय जलमार्ग-1 (गंगा नदी) पर बन रहे चार मल्टी मॉडल टर्मिनलों में से इस पहले टर्मिनल को भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण द्वारा विश्व बैंक की मदद से जल विकास मार्ग परियोजना के तहत बनाया गया है. करीब 5369.18 करोड़ रुपये की लागत से बने इस टर्मिनल पर आये खर्च को केन्द्र सरकार और विश्व बैंक ने आधा-आधा उठाया है. इसके पहले वाराणसी पहुंचने पर प्रधानमंत्री के सामने वॉटरवे के बारे में एक प्रस्तुति दी गई. इसके अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश के वाराणसी और पश्चिम बंगाल के हल्दिया के बीच जलमार्ग के इस्तेमाल की व्यवहार्यता पर आधारित एक शॉर्ट टर्म भी देखी. प्रधानमंत्री ने जिस मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन किया वह, ट्रांसपोर्ट के सस्ते और पर्यावरण के प्रति मित्रवत साधन के रूप में अन्तर्देशीय जल परिवहन को बढ़ावा देने की महत्वाकांक्षी परियोजना का हिस्सा है. इस टर्मिनल के जरिये 1500 से 2000 टन के बड़े जहाजों की भी आवाजाही मुमकिन हो सकेगी. क्या है मल्टी मॉडल टर्मिनल 'जल मार्ग विकास परियोजना' के तहत विश्व बैंक के वित्तीय और तकनीकी सहयोग से 5369.18 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाले इस टर्मिनल को हल्दिया-वाराणसी के बीच राष्ट्रीय जलमार्ग-1 पर विकसित किया जा रहा है. इस टर्मिनल के जरिये 1500 से 2000 टन के बड़े जहाजों का भी आना जाना हो सकेगा.
आज वाराणसी को 2500 करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी, सीएम योगी भी होंगे साथ