वंदे भारत मिशन का चौथा चरण 3 जुलाई से, 17 देशों से 170 विमानों का परिचालन करेगी एयर इंडिया
एजेंसी | 28 Jun 2020 02:53 PM (IST)
केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के कारण विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए 7 मई से वंदे भारत मिशन की शुरुआत की थी.
भारत में अभी भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 15 जुलाई तक रोक लगी है.
(फाइल फोटो)
नई दिल्लीः एयर इंडिया वंदे भारत मिशन के चौथे चरण के तहत तीन से 15 जुलाई तक 17 देशों से 170 विमानों का परिचालन करेगी. सरकार ने विदेशों में फंसे भारतीयों की वापसी के लिए 7 मई को इस मिशन की शुरुआत की थी. भारत में अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवा कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 23 मार्च से निलंबित है और फिलहाल 15 जुलाई तक ये रोक जारी रहेगी. पीटीआई को मिले एयर इंडिया के एक दस्तावेज के अनुसार मिशन के चौथे चरण में एयरलाइंस भारत से कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, केन्या, श्रीलंका, फिलीपीन, किर्गिस्तान, सऊदी अरब, बांग्लादेश, थाइलैंड, दक्षिण अफ्रीका, रूस, ऑस्ट्रेलिया, म्यांमार, जापान, यूक्रेन और वियतनाम को जोड़ने वाली 170 उड़ानों का परिचालन करेगी. ये उड़ानें तीन जुलाई से 15 जुलाई के बीच संचालित होंगी. ब्रिटेन के लिए सबसे ज्यादा 38 उड़ानें दस्तावेज के अनुसार 38 उड़ानें भारत-ब्रिटेन रूट पर और 32 उड़ानें भारत-अमेरिका रूट पर संचालित होंगी. इसमें कहा गया है कि एयर इंडिया की 26 उड़ानें भारत और सऊदी अरब के बीच चलेंगी. गत 10 जून से शुरू होकर चार जुलाई तक चलने वाले मिशन के तीसरे चरण में एयर इंडिया 495 चार्टर्ड उड़ानों का परिचालन करेगी. इससे पहले 7 मई से केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के कारण विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित देश वापसी के लिए ये मुहिम शुरू की थी. इसके तहत एयर इंडिया ने अभी तक लाखों भारतीयों को वापस देश लाने में सफलता हासिल की है. ये भी पढ़ें गृह मंत्री अमित शाह बोले- मनीष सिसोदिया के बयान से लोगों में डर था, दिल्ली में Community Transmission का खतरा नहीं 'मन की बात' पर राहुल गांधी का तंज, पूछा- कब होगी राष्ट्र की रक्षा और सुरक्षा की बात?