Vande Bharat Train News: देश की सबसे आधुनिक और हाई-स्पीड ट्रेन मानी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर विवादों में है. पटना से हावड़ा जा रही वंदे भारत ट्रेन में एक यात्री को नाश्ते में कीड़ा परोसे जाने का मामला सामने आया है. यह घटना जैसे ही सार्वजनिक हुई यात्रियों में हड़कंप मच गया और सोशल मीडिया पर भी इसकी काफी चर्चा हो रही है.

इस मामले में पीड़ित यात्री ने तुरंत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) से शिकायत की. इसके बाद IRCTC ने खेद प्रकट किया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. खास बात यह है कि घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि नाश्ते के डिब्बे में कीड़ा मौजूद है और यात्री उसकी रिकॉर्डिंग कर रहे हैं.

यह पहली बार नहीं हैयह कोई पहली घटना नहीं है. पिछले साल भी तिरुनेलवेली-चेन्नई एग्मोर वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 20666) में इसी तरह की लापरवाही की खबर सामने आई थी. उस समय एक यात्री ने शिकायत की थी कि सांभर में कीड़ा मिला था, जो नाश्ते के हिस्से के रूप में परोसा गया था. उस मामले में भी शिकायत के बाद दक्षिण रेलवे ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था.

वंदे भारत प्रीमियम ट्रेनवंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेन, जिसमें हाई-टेक सुविधाएं और बेहतर सेवा का वादा किया जाता है, उसमें बार-बार इस तरह की घटनाएं सामने आना न केवल यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर सवाल खड़े करता है, बल्कि रेलवे और IRCTC की व्यवस्थाओं पर भी प्रश्नचिन्ह लगाता है.

IRCTC और रेलवे की जिम्मेदारीIRCTC भारतीय रेलवे की भोजन सेवा प्रणाली को संचालित करने वाला प्रमुख निकाय है. इस संस्था का उद्देश्य ट्रेनों में यात्रियों को साफ, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराना है. लेकिन लगातार दो बार वंदे भारत जैसी हाई-प्रोफाइल ट्रेन में इस तरह की घटनाएं होना यह संकेत देता है कि मानव संसाधन और गुणवत्ता नियंत्रण में कहीं न कहीं चूक हो रही है.