नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन के आवास पर आज शाम करीब साढ़े पांच बजे कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की. उनके हाउस स्टाफ के साथ भी मारपीट की गई. दिल्ली पुलिस ने कहा कि हमें कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी के ऑफिस में चार लोगों द्वारा दुर्व्यवहार और तोड़फोड़ की शिकायत मिली है.
पुलिस ने कहा कि आरोपी शख्स चाहते थे कि वहां के स्टाफ उन्हें फोन पर अधीर रंजन चौधरी से संपर्क करा दें लेकिन स्टाफ ने मना कर दिया. जांच जारी है. कांग्रेस सांसद का घर उनके ऑफिस से ही अटैच है. कांग्रेस सांसद ने ऑफिस ने बताया कि आज साढ़े पांच बजे हमला हुआ. हाउस स्टाफ के साथ ही मारपीट की गई.
बता दें कि अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में कांग्रेस के नेता हैं. वे पश्चिम बंगाल के बहरामपुर सीट से लोकसभा सांसद हैं.