कड़ी सुरक्षा के बीच नवरात्रों के लिए तैयार माता वैष्णो देवी मंदिर
एजेंसी | 28 Mar 2017 07:53 AM (IST)
जम्मू: कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच माता वैष्णो देवी मंदिर नवरात्रों के लिए तैयार है. श्री माता वैष्णो देवी मंदिर बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत कुमार साहू ने कहा ‘‘ कल से शुरू होने वाले नवरात्रों के दौरान मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाएं की जा चुकी हैं. ’’ पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कटरा में सुरक्षा के इंतजाम और कड़े कर दिए गए हैं. मार्गों पर सीआरपीएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं.