जम्मू: 8 नवंबर को सरकार के नोटबैन के फैसले के बाद अब तक माता वैष्णोदेवी धाम को 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों में 1.90 करोड़ रुपये का दान मिला, जबकि मंदिर बोर्ड ने श्रद्धालुओं को नकदीरहित भुगतान की सुविधा देने के लिए पीओएस मशीनें लगा रखी थीं.

माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एके साहू ने कहा, ''नोटबैन के बाद से 30 दिनों के दौरान 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों में कुल 1.90 करोड़ रुपये दान पात्रों में पाया गया है और इन नोटों को बैंक में उचित ढंग से जमा किया गया है.''

उन्होंने कहा, ''पुरानी करेंसी नोटें अब भी दान पात्रों में मिल रही हैं, लेकिन इनकी संख्या में उल्लेखनीय कमी आई है.''