नई दिल्लीः देश में वैक्सीनेशन अभियान के फेज -3 के तहत 1 मई से 18-45 आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड टीकाकरण शुरू किया गया. लेकिन वैक्सीन की बढ़ती मांग के अनुसार लोगों को नहीं लग पा रही है. इसके परिणामस्परूप मई में टीकाकरण की रफ्तार अप्रैल के मुकाबले कम हो गई.


अप्रैल में देश में डेली औसतन 29.95 लाख वैक्सीन डोज दी गई. मई में यह आंकड़ा कम होकर प्रतिदिन 18.44 लाख डोज हो गया है. वहीं अप्रैल माह में कुल 8.98 करोड़ डोज दी गई जबकि मई माह में 20 मई तक 3.69 करोड़ वैक्सीन डोज ही दी गई.  


सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक ने 8 करोड़ डोज का किया प्रोडक्शन 
वहीं, सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक के वैक्सीन उत्पादन के आंकड़ों को देखें तो दोनों ने कुल मिलाकर अप्रैल और मई में आठ-आठ करोड़ खुराक का प्रोडक्शन किया. इसमें सीरम ने कोविशील्ड की सात करोड़ डोज और भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन की एक करोड़ का प्रोडक्शन किया गया.


मई में डेली औसतन 25.80 लाख डोज का प्रोडक्शन
हालांकि मई में दोनों वैक्सीन निर्माताओं का औसत वैक्सीन प्रोडक्शन हर दिन 25.80 लाख डोज है. जबकि अप्रैल में यह 26.66 लाख था. 1 से 20 मई तक औसतन लोगों को डेली 18.44 लाख डोज दी गई. ऐसे में वैक्सीन प्रोडक्शन और यूज में प्रति दिन लगभग 7 लाख डोज का गैप है.


वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि 1.9 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन डोज अभी भी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं और 40,650 वैक्सीन डोज तीन में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को और भेज दी जाएंगी. 
 
यह भी पढ़ें-


गरीब राज्यों पर फ्री वैक्सीन का बोझ: इन आठ राज्यों को खर्च करना पड़ सकता है स्वास्थ्य बजट का 30%


Coronavirus: क्या है कोरोना के हल्के और गंभीर लक्षण में अंतर? इस तरह करें पहचान