नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के संगठन में एक बड़ा बदलाव हुआ है. बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) रामलाल को इस पद से हटाकर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) में वापस ले लिया गया है. आरएसएस में रामलाल को अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख की नई जिम्मेदारी दी गई है.
आरएसएस सूत्रों ने इस आशय की जानकारी दी है. रामलाल बीजेपी में संगठन मंत्री का दायित्व संभाल रहे थे. रामलाल की जगह वी सतीश को बीजेपी में संगठन मंत्री बनाया गया है. वी सतीश अभी बीजेपी में राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव हैं.
बीजेपी में एक प्रमुख रणनीतिकार के रूप में रामलाल संघ और पार्टी के बीच की कड़ी थे. उन्हें बीजेपी की हर बड़ी बैठक में देखा जाता था. इसके अलावा आरएसएस में गोपाल आर्य को पर्यावरण गतिविधियों का राष्ट्रीय समन्वयक बनाया गया है.
खुले में शौच मुक्त भारत बनाए रखने के लिए ओडीएफ प्लस ऐप लॉन्च
यह भी देखें