उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद आई बाढ़ ने पूरे क्षेत्र में तबाही मचा दी. मलबे का तेज बहाव बड़े-बड़े घरों और दूसरी इमारतों को अपने साथ बहाकर ले गया. धराली का एक वीडियो सामने आया है जहां एक शख्स अपनी जान बचाने लिए पानी के तेज बहाव से आगे-आगे भागता नजर आ रहा है. एक अन्य वीडियो में नजर आ रहा है कि दूसरा शख्स मलबे में फंस जाता है और फिर रेंगकर किसी तरह वहां से निकलने की कोशिश करता है. कोई वहां पर उसकी मदद के लिए नहीं पहुंच पाता है.

Continues below advertisement

मलबे से जूझता नजर आ रहा शख्स

वीडियो में नजर आ रहा है कि वह शख्स किसी तरह मलबे से जूझता हुआ वहां से निकलता है. वह एक जगह खड़ा नहीं हो पा रहा है क्योंकि वहां सिर्फ मलबा ही मलबा है. वह बार-बार गिरता हुआ, फिसलता हुआ नजर आ रहा है. वहीं एक और शख्स जो मलबे के आगे-आगे दौड़ रहा है वहां पत्थर और चट्टानें हैं इसलिए वह तेजी से भाग पा रहा है. 

Continues below advertisement

आर्मी सहित आपदा प्रबंधन टीमें बचाव कार्य में जुटी

उत्तरकाशी जिले में भूस्खलन और बादल फटने की घटना में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य के लापता होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस, फायर, एसडीआरएफ और आर्मी सहित अन्य आपदा प्रबंधन टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं. स्थानीय लोगों से नदी के किनारों से दूरी बनाए रखने, बच्चों और पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है.

'भारी बाढ़ और मलबा गांव में घुस आया'

न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना पर लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने कहा, "मंगलवार दोपहर लगभग 1:45 बजे हर्षिल के पास धराली गांव के पास एक बड़ा बादल फटा. इसके बाद भारी बाढ़ और मलबा गांव में घुस आया, जिससे घरों और निवासियों को भारी नुकसान हुआ. हर्षिल में तैनात भारतीय सेना की यूनिट को सूचना मिली और वे 10 मिनट के भीतर ही वहां पहुंच गई. मुश्किल हालातों के बावजूद करीब 20 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. साथ ही जो लोग लापता हैं उनकी तलाश जारी है."