उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में कई घर पानी की तेज बहाव में बह गए. इस आसमानी आफत में अब तक 5 लोगों की मौत की खबर सामने आई है तो वहीं कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं. इस बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश के आसार

भारतीय मौसम विभाग (IMD) की मानें तो पूर्वोत्तर और आसपास के पूर्वी भारत में अगले 7 दिनों के भारी बारिश की संभावना है. वहीं अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर 8 अगस्त को भारी बारिश के आसार हैं. दिल्ली एनसीआर में 8 अगस्त को बादल छाया रहेगा और कई स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है.

उत्तराखंड में खूब भारी बारिश

राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में अगले 6-7 दिनों के दौरान हल्की बारिश के आसार हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड, तटीय कर्नाटक में भारी बारिश (21 सेमी से अधिक) दर्ज की गई है. तमिलनाडु, केरल और माहे, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, में 6-9 अगस्त के दौरान भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान इन जगहों पर तेज हवाएं भी चलेंगी.

अगले एक हफ्ते के मौसम का हाल

मौसम विभाग की मानें तो अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 6-12 अगस्त तक कई स्थानों पर गरज और बिजली गिरने के साथ भारी बारिश के आसार हैं. पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 12 अगस्त तक, ओडिशा में 8 अगस्त तक, झारखंड में 7-8 अगस्त को, छत्तीसगढ़ में 11-12 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग की मानें तो अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 6-12 अगस्त तक कई स्थानों पर गरज और बिजली गिरने के साथ भारी बारिश के आसार हैं. पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 12 अगस्त तक, ओडिशा में 8 अगस्त तक, झारखंड में 7-8 अगस्त को, छत्तीसगढ़ में 11-12 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है.

दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना

पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया. न्यूनतम तापमान 24 से 26°C के बीच रहा और अधिकतम तापमान 31 से 33°C के बीच रहा. 6 अगस्त को दोपहर और शाम को दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना है.

ये भी पढ़ें : कोल्हापुर में ही पुनर्वास केंद्र बनाने को तैयार वंतारा, कहा - 'हथिनी माधुरी के लिए एकजुट होना जरूरी'