लखनऊ. यूपी में कोरोना संक्रमियों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1403 मामले सामने आए हैं. अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि संक्रमण के उपचाराधीन मामलों की संख्या 11,490 है जबकि 22,689 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि शनिवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 913 हो गई है.


उन्होंने आगे बताया कि पृथकवास वार्ड में 11,496 लोग भर्ती हैं, जिनका उपचार हो रहा है जबकि 4,191 लोगों को पृथकवास केंद्रों में रख गया है और उनके नमूनों की जांच की जा रही है. शुक्रवार को प्रदेश में कुल 42,354 नमूनों की जांच की गई जो अब तक का सबसे अधिक जांच का रिकॉर्ड है. अब तक यूपी में 11,16, 466 नमूनों की जांच की जा चुकी है.





'करीब दो लाख लोगों का फोन पर लिया हालचाल'
अमित मोहन प्रसाद ने आगे बताया कि पूल जांच के जरिए पांच-पांच नमूनों के 2,443 पूल शुक्रवार को लगाए गए. इन जांचों में 370 पूल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा 10-10 नमूनों के 473 पूल लगाये गए हैं, जिनमें से 95 पूल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अपर मुख्य सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ‘आरटी-पीसीआर’ जांच की सात नयी प्रायेगशालाओं का लोकार्पण किया.


ये प्रयोगशालाएं अलीगढ़, मुरादाबाद, वाराणसी, मिर्जापुर, गोंडा, बरेली और लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में स्थापित की गई हैं. उन्होंने ये भी बताया कि आरोग्य सेतु ऐप का लगातार इस्तेमाल किया जा रहा है. अब तक करीब दो लाख लोगों को फोन कर उनका हालचाल लिया गया है.


ये भी पढ़ें:


Lockdown in UP: लोगों की लापरवाही पड़ी इंतजामों पर भारी, अगले हफ्ते फिर लग सकता है लॉकडाउन



यूपी में मास्क ना पहनने पर बढ़ी जुर्माना राशि, अब इतना लगेगा जुर्माना