उत्तर प्रदेश सरकार में बाढ़ नियंत्रण एवं राजस्व राज्य मंत्री और मुजफ्फरनगर के चरथावल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक विजय कश्यप का कोरोना के चलते मंगलवार को निधन हो गया. उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. विजय कश्यप 52 साल के थे. उत्तर प्रदेश में कोरोना से जान गंवाने वाले वह पांचवें विधयक हैं, जो दूसरी लहर से संघर्ष करते हुए जिंदगी की जंग हार गए.


विजय कश्यप के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख जताया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- "भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री विजय कश्यप जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. वे जमीन से जुड़े नेता थे और सदा जनहित के कार्यों में समर्पित रहे. शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति!"


CM योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री विजय कुमार कश्यप के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने कहा- "विजय कुमार कश्यप एक लोकप्रिय जनप्रतिनिधि थे. प्रदेश सरकार के मंत्री के रूप में उन्होंने सदैव अपने दायित्वों का कुशलपूर्वक निर्वहन किया. कश्यप के निधन से जनता ने अपना एक सच्चा हितैषी खो दिया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है."






जबकि, राज्य के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए कहा- "मुजफ्फरनगर के चरथावल से लोकप्रिय विधायक एवं प्रदेश सरकार में  राज्य मंत्री विजय कश्यप जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूं. समाज सेवा के लिए सदैव समर्पित रहने वाले नेता का निधन पार्टी व प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है."






गौरतलब है कि विजय कश्यप बीजेपी के टिकट पर चरथावल विधानसभा सीट से साल 2007 और 2012 में विधानसभा चुनाव लड़े थे. लेकिन कश्यप पहली बार 2017 के चुनाव में भाजपा टिकट पर विधायक चुने गए थे. 2019 के अगस्त में योगी ने जब मंत्रिमंडल का विस्तार किया था तो विजय कश्यप को अपने कैबिनेट में जगह दी थी. 


यूपी में आज कोरोना ने ली 255 की जान


उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से और 255 लोगों की मौत हो गई तथा 8737 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्य में कोविड-19 से 255 लोगों की मौत होने के साथ ही संक्रमण से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 18,072 हो गई है. उसके अनुसार सबसे ज्यादा 20 मौतें मेरठ में हुई हैं. इसके अलावा लखनऊ में 19, कानपुर नगर में 12, सहारनपुर में 11 और आगरा में 10 कोविड-19 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.


बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 8,737 नए मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि की गई है. इसी अवधि में 21,108 मरीज ठीक भी हुए हैं. सबसे ज्यादा 502 नए मामले राजधानी लखनऊ में मिले हैं। इसके अलावा मेरठ में 453, सहारनपुर में 374, गौतम बुद्ध नगर में 345 और मुजफ्फरनगर में 337 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है.


प्रदेश में इस वक्त एक लाख 36 हजार 342 कोविड-19 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 2,79,581 नमूनों की जांच की गई. राज्य में अब तक 16,37,663 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें से 14,83,249 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.