‘मैं यहां उपदेश देने नहीं आया’, जयपुर में बोले अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, पीएम मोदी को लेकर कही बड़ी बात
JD Vance India Visit: भारत दौरे पर आए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अप्रूवल रेटिंग देखकर जलन होती है.

JD Vance On PM Modi: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इन दिनों भारत दौरे पर हैं. मंगलवार (22 अप्रैल, 2025) को उन्होंने राजस्थान के जयपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंन भारत-अमेरिका के मजबूत होते रिश्तों पर बात की. उन्होंने कहा कि अमेरिका की पहले की सरकारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति उपदेशात्मक रवैया अपनाया और वो यहां कोई उपदेश देने नहीं आए हैं.
जेडी वेंस ने कहा, “अब हम यहां यह उपदेश देने के लिए नहीं हैं कि आप किसी एक खास तरीके से काम करें. पहले भी कई बार वॉशिंगटन ने प्रधानमंत्री मोदी के पास उपदेश देने के दृष्टिकोण से ही संपर्क किया है.” उपराष्ट्रपति वेंस ने यह भी कहा कि पिछली सरकारें भारत को कमतर आंकती थीं. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की सरकार की तारीफ करते हुए लोकतांत्रिक दुनिया में सबसे लोकप्रिय करार दिया.
‘पीएम मोदी की रेटिंग से होती है जलन’
नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करने के एक दिन बाद वेंस ने पीएम मोदी की लोकप्रियता की भी सराहना की और कहा कि उन्हें उनकी रेटिंग से जलन होती है. वेंस ने कहा, "पहले का प्रशासन भारत को कम लागत वाले मजदूरों के सोर्स के रूप में देखता था. एक ओर, वे प्रधानमंत्री मोदी की सरकार की आलोचना करते थे, जो संभवतः लोकतांत्रिक दुनिया में सबसे लोकप्रिय है और जैसा कि मैंने कल रात प्रधानमंत्री मोदी से कहा, उनकी रेटिंग ऐसी है कि मुझे उनसे जलन होगी."
जेडी वेंस ने भारत को बताया मित्र देश
वेंस ने ये भी कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वैश्विक व्यापार को फिर से संतुलित करना चाहते हैं ताकि अमेरिका, भारत जैसे मित्रों के साथ मिलकर बेहतर भविष्य का निर्माण कर सके. उन्होंने कहा कि रक्षा के क्षेत्र में हमारे देशों के बीच घनिष्ठ संबंध हैं और हम मिलकर कई मिलिट्री प्लेटफॉर्म बना सकते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत के बारे में अमेरिका ने कहा कि उसने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बातचीत के बाद द्विपक्षीय व्यापार समझौते की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति की है, जिसमें आगे की चर्चाओं के लिए एक रोडमैप तैयार किया गया है.
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद खुश हुआ अमेरिका, जानें कैसे टैरिफ पर बन गई बात
Source: IOCL






















